दुकानों के ऊपर बने फ्लैट में रहने वालों की सांसें अटकी

MP NEWS: मध्यप्रदेश के देवास में मेन मार्केट सुपर मार्केट की दुकानों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग से 3 दुकानों में रखा सारा सामान खाक हो गया.वही दुकानों के ऊपर बने फ्लेट में रहने वालों की सांसे अटक गई.
MP NEWS: सुपरमार्केट में लगी आग
देवास में मेन मार्केट सुपर मार्केट की दुकानों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग से 3 दुकानों में रखा सारा सामान खाक हो गया. सुपर मार्केट में आग लगने की सूचना रहवासियों ने तुरंत पुलिस और नगर निगम के फायर ब्रिगेड टीम को दी. नगर निगम की 6 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं. 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विकराल आग पर काबू पाया जा सका.
MP NEWS: दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक
सुपर मार्केट की 3 दुकानों कपड़े, कॉस्मेटिक की थीं. इन्हीं दुकानों में आग लगी. ये मार्केट चार मंजिला है. नीचे दुकानें और ऊपर रहवासियों के फ्लैट हैं. आग लगने के बाद उठते धुएं के कारण फ्लैटों में रहने वाले लोग बाहर आए. अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग फ्लैटों तक पहुंच सकती थी. आग बुझाने में नगर निगम के फायर अमले के साथ ही शहरवासी भी जुटे रहे. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. सभी ने मिलकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया.
MP NEWS: आग लगने का कारण अज्ञात
इस मामले में देवास के एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि पहली प्राथमिकता आग बुझाने की थी, क्योंकि दुकानों के ऊपर फ्लैट्स में लोग रहते हैं.” सभी रहवासियों को तुरंत फ्लैट्स से बाहर निकाला गया. आग क्यों और कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. वहीं, रहवासियों का कहना है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
readmore: https://www.youtube.com/watch?v=wUEk4iyablc&list=PLMMiR3p8noAvbJgDBtYA8k98r6Bu-is73&index=3
