Contents
इंदौर खजराना गणेश ने पहने गर्म कपड़े
MP NEWS: मध्यप्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. इंदौर में खजराना गणेश की आस्था के स्वरूप भक्त उन्हें अब ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े अर्पित कर रहे हैं.अब खजराना गणेश ऊनी कंबल धारण करने के साथ ऊनी वस्त्रों के श्रृंगार में नजर आएंगे.
MP NEWS: भगवान गणेश को लगी ठंड
इंदौर खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति द्वारा हर शर्दी के मौसम में भगवान खजराना गणेश के लिए विशेष प्रकार के वूलन कपड़े और श्रृंगार सामग्री तैयार कराई गई है. खजराना गणेश ऊनी और गर्म पोशाकों में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं.
MP NEWS: भगवान ने पहने गर्म कपड़े
सर्दी के मौसम में इन दिनों पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे को देखते हुए भक्तों द्वारा खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को ठंड से बचाने के लिए गर्म वस्त्र पहनाए जा रहे हैं, भगवान खजराना गणेश ऊनी और गर्म पोशाकों में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. ऐसे में भक्तों के अलावा मंदिर समिति का मानना है कि आमतौर पर यूं तो भगवान को ठंड नहीं लगती, लेकिन कहा जाता है कि भक्त जिस भाव से भगवान के दर्शन और उनकी सेवा करना चाहते हैं, भगवान भी उसी भाव में उन्हें दर्शन देते हैं.
MP NEWS: कई गर्म पोशाकें कराई गईं तैयार
भक्त जिस तरह खुद को ठंड से बचाने के लिए गरम कपड़े पहन रहे हैं. ठीक उसी आस्था और भावना से गणेश मंदिर में भगवान गणेश समेत सभी प्रतिमाओं को रोज रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ऊनी और गर्म पोशाकें पहनाईं जा रही हैं. मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट का कहना है, “सर्दी के सीजन में पूरे समय भगवान गणेश गर्म और ऊनी वस्त्र में ही दर्शन देंगे. इसके लिए अलग-अलग पोशाके तैयार कराई गई हैं.