काफी प्राचीन है परंपरा और इतिहास
MP News: सारंगपुर क्षेत्र में जल झूलनी ग्यारस का डोल महोत्सव मनाया गया। जन्माष्टमी पर जन्मे कृष्ण को सवा माह पूरा होने पर स्नान के लिए विमान में सरोवर नदी तक ले जाकर जल विहार कराया गया।सारंगपुर-पचोर, बोड़ा, संडावता, लीमाचौहान, पड़ाना सहित कई गांवों में कृष्ण मंदिर और अन्य मंदिरों से विमान जुलूस निकले। इस महोत्सव पर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
Read More- CG News: छत्तीसगढ़ में IAS-IPS अफसरों की तबादला लिस्ट जारी
भगवान श्रीकृष्ण को कराया गया नगर भ्रमण
सारंगपुर में जहां विभिन्न मंदिरों से चल समारोह के साथ बाल स्वरूप भगवान कृष्ण ने नगर भृमण कर कालीसिंध के घाट पर स्नान किया। सारंगपुर के सभी मोहल्लों से ढोल के चल समारोह मंडई चौकी पर एकत्रित हुए जहां चल समारोह सीधे सदर बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचा इस बीच कहीं सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर चल समारोह का सभी स्वागत किया महाकाल चौराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने भी भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की एवं सार्वजनिक हिंदु उत्सव समिति महादेव मित्र मंडल ने भी चल समारोह का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वही विधायक प्रतिनिधि पृथ्वीराज टेटवाल भी चल समारोह में शामिल हुए और भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.