
मध्यप्रदेश में डिंडौरी के जनपद अध्यक्ष का बुंदेला गांव में अस्थाई रेत नाके के कर्मचारियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
जनपद अध्यक्ष ने कर्मचारीयाें काे पीटा
रेत ठेकेदार के कर्मचारी संग्राम सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि सुबह-सुबह जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य अपने समर्थकों के साथ नाके पर आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
जब हम जान बचाकर भागे तो, हमारा पीछा किया। हम जान बचाकर निकले। एसपी वाहिनी सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर गाड़ा सरई थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
MP NEWS:जनपद अध्यक्ष पर कई धाराओं में केस दर्ज
करंजिया थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद चरण सिंह धुर्वे सहित तीन अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3, 5 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।
कसौटी जिंदगी की के अनुराग बसु, काम न मिलने पर चले गए पाकिस्तान