
हार्टअटैक के पेशेंट को CPR देकर बचाई जान
राजधानी भोपाल एक पुलिस अधिकारी ने देवदूत बनकर एक शख्स की जान बचाई.जहां छोला दशहरा मैदान में एक शख्स की जान एसीपी ने सीपीआर देकर बचाई है.
Read More: निजामों के शहर से आएगा MP में निवेश
देवदूत बने ACP
राजधानी भोपाल में पुलिस ऑफिसर की सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बच गई. यहां रावण दहन देखने आए एक सख्श को हार्ट अटैक आ गया था. ड्यूटी पर तैनात एसीपी ने बिना देर किए उसे सीपीआर दिया. समय पर मदद मिलने से उसकी जान बच गई.
ACP ने CPR देकर बचाई जान
राजधानी भोपाल के छोला दशहरा मैदान में दशहरा के मौके पर रावण दहन का आयोजन हो रहा था. इसे देखने के लिए शहरवासियों की भीड़ उमड़ी हुई थी. व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस जवानों से लेकर खुद पुलिस अफसर मौके पर मौजूद थे. इस बीच एक व्यक्ति अचानक गिर गया. आसपास खड़े लोग घबरा गए. ये देख ड्यूटी पर तैनात एसीपी अजय तिवारी तुरंत पहुंचे. बिना देर किए तात्कालिक तौर पर उसे सीपीआर देना शुरू कर दिया. कुछ सेकंड बाद बेहोश हुए शख्स को होश आया. इसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
MP NEWS: सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
एसीपी की सूझबूझ से एक व्यक्ति की जान बच गई. इसे लेकर ACP अजय तिवारी की शहर में काफी सराहना भी हो रही है. इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा रहा है. इस वीडियो में एसीपी अजय तिवारी एक व्यक्ति को सीपीआर देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Watch this: सीएम मोहन यादव ने लिया घुड़सवारी का आनंद