कोलार में सबसे ज्यादा कहर,अस्पतालों पर लगा जुर्माना
MP NEWS: राजधानी भोपाल में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है जहां एक ही दिन में 324 पॉजिटिव मरीज मिले है.सबसे ज्यादा कोलार के हालत खराब है.वही डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन ने भी एक्शन लेना शुरु कर दिया है.जिसके तहत जिन अस्पताल में डेंगू का लार्वा मिला है उनपर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.
राजधानी में मच्छरों से बड़ रही बीमारी
MP NEWS: भोपाल में जगह-जगह जमा पानी मच्छरों के लिए ब्रीडिंग सेंटर बन गए हैं। यही डेंगू के मच्छरों से होने वाली अन्य बीमारियों के प्रसार का प्रमुख कारण है। इसी बीच, कोलार में पिछले 10 दिन में स्कूल, अस्पतालों, सुपर बाजार और पैथ लैब तक से डेंगू के लार्वा मिले हैं। जिस पर मलेरिया विभाग व नगर निगम ने मिलकर जुर्माना भी लगाया है।
MP NEWS: इस साल खतरा ज्यादा
राजधानी में साल 2019 में 1,893 मामले डेंगू के दर्ज किए गए थे। चक्रीय पैटर्न के अनुसार चार साल बीतने के बाद अब इस साल डेंगू का प्रकोप हो सकता है। हर साल अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा मामले आते हैं। ऐसे में ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। एक्सपर्ट्स की मानें, तो दीपावली के बाद डेंगू से राहत मिलने की उम्मीद है।
MP NEWS: अस्पतालों में लार्वा मिलने पर लगा जुर्माना
अस्पतालों में जहां भी डेंगू का लार्वा मिल रहा है उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक कुल 1.06 लाख का जुर्माना लगाया है। महीने के अनुसार डेटा चेक किया है। पिछले इस साल डेंगू केस का प्रतिशत कम है। लोग आसपास कचरा इकट्ठा नहीं होने दें। गमलों का पानी हर सप्ताह बदलें। जिससे की लार्वा नहीं पनप पाएं।
ये रखे सावधानी
मच्छर से काटने से बचाव के तरीके अपनाएं।
बुखार होने पर पहले जांच कराएं
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
घरों में या आसपास पानी इकट्ठा न होने दें।
ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन करने से बचें।
MP NEWS: ये हैं डेंगू के लक्षण
तेज बुखार आना
सिर दर्द
मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द
जी मचलाना व उल्टी
आंखों के पीछे दर्द
त्वचा पर लाल चकत्ते
