सरकारी ऑफिस के बाहर शिकायत पेटी लगाने के आदेश

MP NEWS: मध्य प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के लिए मोहन यादव सरकार सख्त हो गई है.सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सभी विभागों के बाहर एक शिकायत पेटी लगाने का निर्देश जारी किया है. शिकायत पेटियों में कोई भी अपनी शिकायत डाल सकेगा.
MP NEWS: भ्रष्टाचार पर सख्त मोहन सरकार
मध्य प्रदेश में अब भ्रष्टाचार करने वालों की खैर नहीं! फिर चाहे वो किसी सरकारी दफ्तर में बैठे बड़े अफसर ही क्यों न हों दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में एक शिकायत पेटी लगाने का फैसला लिया है. शिकायत पेटी दफ्तरों के बाहर लगी होगी, जिसमें कोई भी भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत पत्र डाल कर अपनी शिकायत कर सकेगा. प्रदेश के सरकारी कार्यालयों के बाहर शिकायत पेटी लगाने के इस फैसले के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.
MP NEWS: ऑफिस के बाहर लगेगी शिकायत पेटी
भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों हेतु शिकायत पेटी की व्यवस्था प्रत्येक शासकीय कार्यालय में लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं. शासन के ध्यान में यह तथ्य आया है कि कतिपय विभाग प्रमुखों के उक्त निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही नहीं की गई है. उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, जो शिकायत पेटी शासकीय कार्यालयों के बाहर रखी जाएगी, उसे हर रोज खोलकर उसकी जांच कराई जाएगी.
MP NEWS: सभी कार्यालय में लगाई जाएंगी शिकायत पेटी
साथ ही कहा है कि जो शिकायत पेटी रखी जाएगी, उसे हर रोज खोलकर शिकायती पत्रों की जांच कराई जाएगी. सरकार के संज्ञान में आया है कि कुछ विभागीय दफ्तर में शिकायत पेटी नहीं रखी गई है और सरकार के महत्वपूर्ण निर्देश को अनदेखा किया जा रहा है. इसलिए सभी विभागों के निर्देशित किया जाता है कि भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों के लिए शिकायत पेटी की व्यवस्था हर सरकारी कार्यालय में की जाए और पेटी लगाई जाए.
MP NEWS: जांच के बाद विभाग करेगा कार्रवाई
जरूरत हो तो अधिकारी एक से अधिक पेटी भी लगवाएं. शिकायत पेटी पर ताला लगा होना जरूरी है. भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत इस पेटी में डालें, यह शिकायत पेटी हर रोज अधिकृत अधिकारी खोलेंगे और संबंधित अनुभाग या कार्यालय को कार्यवाही के लिए भेजेंगे, जो शिकायत मिलेगी उसका पंजीकरणकरना जरूरी होगा.
