Contents
देश-विदेश के उद्योगपतियों से होगी वन टू वन चर्चा
MP News: मध्यप्रदेश डॉ.मोहन यादव कोलकाता दौरे पर है.आज सीएम स्टील मेन्यूफेक्चर्स, होजरी एवं गारमेंट मेन्यूफेक्चर्स, लोजिस्टिक उद्योगपतियों के साथ राउंड-टेबल, जर्मन कांसुलेट सहित देश-विदेश के लगभग 22 उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
राउंड-टेबल पर वन यू वन चर्चा
इस कार्यक्रम में आठ से अधिक देशों के कांसुलेट और चार सौ से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे. मुख्यमंत्री निवेशकों को बताएंगे कि मध्यप्रदेश निवेश और उद्योगों के लिए देश के सबसे उभरते हुए राज्यों में से एक है। राज्य की प्रमुख औद्योगिक विशेषताओं जैसे मध्यप्रदेश की निवेश अनुकूल औद्योगिक नीति, मजबूत आधारभूत संरचना, समृद्ध प्राकृतिक संसाधन और अनुकूल कानून व्यवस्था के कारण निवेशकों का पसंदीदा राज्य बन रहा है। पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में औद्योगिक समानताएं है जो कोलकाता के उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित करेंगी।
Read More- कुलदीप यादव को विराट ने सबके आमने घसीटा, पंत ने भी दिया साथ
MP News: ये होंगे शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के हर क्षेत्र का संतुलित आर्थिक विकास के लक्ष्य को लेकर निवेश बढ़ाने के लिे उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे हैं. कोलकाता के होटल जेडब्ल्यू मैरियट में आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव देश-विदेश से आने वाले उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों से प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे. कोलकाता में देश-विदेश से आए लगभग 350 डेलीगेट्स, 60 से अधिक प्रमुख अतिथि और 8 से अधिक देशों के कांसुलेट और प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्देश्य बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना है.
मध्यप्रदेश में एमएसएमई में निवेश के अवसरों पर, मध्यप्रदेश में आईटी, आईटीईएस और ईएसडीएम क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर, पर्यटन क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर, खनन और खनिज क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. एडवांटेज एमपी पर वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. प्रमुख उद्योगपति भी मध्यप्रदेश में निवेश के लिए बेहतर नीति और सुविधाओं के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे.