MP News: चारधाम यात्रा पर जा रही बस में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में पूरी बस जल कर राख हो गई। बस महाराष्ट्र से चार धाम यात्रा के लिए निकली थी, और शिवपुरी में आग लग गई। हादसा शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के बैरसिया क्रॉसिंग के पास हुआ।
MP News: 30 लोग था सवार
धुआं देखकर ड्राइवर ने गाड़ी रोकी, तुरंत सभी यात्री नीचे उतर गए। कुछ ही देर में बस पूरी तरह जल गई। मिली जानकारी अनुसार, महाराष्ट्र के बुलढाधा से उत्तराखंड के लिए 60 यात्री दो बस में सवार होकर 15 मई को निकले थे। बस MH-04 GP-0144 में कोलारस कस्बे के पास हादसा हुआ। बस में नीचे से धुआं उठता देखा तो सभी लोग बस से नीचे उतर गए। बस में 30 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। लेकिन बस सामान और नकदी जल गई है।
शोर्ट सर्क्रिट से हुआ हादसा
MP News: बस के AC में शुरू से ही दिक्कत थी। रास्ते में दो बार उसे सुधरवाया गया था। हो सकता है कि इसकी वायरिंग शॉर्ट होने से आग लगी हो। एक महिला यात्री ने कहा, ‘बस जब से रवाना हुई तभी से कुछ न कुछ खराबी आ रही थी। उज्जैन में इसके एसी में शॉर्ट सर्किट भी हो गया था। गुना के पहले बस के एसी में काम कराया था। कुछ किलोमीटर चलने के बाद ही आग भड़क गई।
MP News: पूर्व मंत्री ने दी जानकारीजिस वक्त बस में आग लगी उस वक्त पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ग्वालियर से वापस गुना की ओर जा रहे थे। पूर्व मंत्री ने शिवपुरी कलेक्टर और एसपी को कॉल कर जानकारी दी, और तुरंत यात्रियों की सहायता करने को कहा। सूचना के बाद कोलारस नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।