घटना के समय बस में सिर्फ दो यात्री थे सवार
MP NEWS: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रेपुरा थाना क्षेत्र दमोह-कटनी मार्ग पर एक यात्री बस धूं-धूं कर जलने लगी. गनीमत रही कि घटना के समय बस में कोई यात्री सवार नहीं था.इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया.
MP NEWS: टायर फटने से लगी आग
पन्ना जिले में एक यात्री बस अचानक से आग की चपेट में आ गई. इंदौर से कटनी की ओर जा रही यात्री बस कुआंखेड़ा मोड़ के पास टायर फट जाने से आग की चपेट में आ गई. आग इतनी ज्यादा फैल गई कि पूरी बस धूं-धूं कर जल गई. बस कंडक्टर ने बताया कि बस के फैन बेल्ट में कुछ परेशानी आ रही थी. जिसके कारण यह घटना घटित हुई.
MP NEWS: घटना के समय दो यात्री थे सवार
घटना के समय बस में मात्र दो ही यात्री सवार थे, जिनको समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बस के ड्राइवर मामूली से झुलस गए. वह टायर फटने की वजह से सीना के पास झुलस गया. रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर घायल बस ड्राइवर को अपनी गाड़ी में बैठकर रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया.
MP NEWS: बड़ी अनहोनी होने से बची
बस कंडक्टर ने बताया कि गाड़ी में पहले से ही खराबी थी. जिसके कारण वह गर्म होती थी. बावजूद इसके, बस संचालक ने इस बस को जबरन कटनी के लिए भेज दिया. जिसके बाद हालत बिगड़ गई और घटना का शिकार हो गई. गनीमत यह थी कि बस में कोई सवारी नहीं था.
