मोहन सरकार बढ़ाने जा रही टीचर्स की सैलरी
MP NEWS:मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मोहन यादव सरकार सरकारी शिक्षकों को दीपावली के पहले बड़ा गिफ्ट देने जा रही है.प्रदेश सरकार दो लाख शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा.इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति मिल गई है.
दो लाख शिक्षकों की बढ़ेगी सेलरी
मध्य प्रदेश के दो लाख से ज्यादा शिक्षकों को प्रदेश की मोहन सरकार से प्रदेश के शिक्षकों को चौथे समयमान वेतनमान का लाभ जल्द ही मिल सकता है. सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाने वाले सहायक शिक्षका, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और प्रिंसिपल तक को इसका लाभ मिलेगा. चौथे समयमान वेतनमान को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग को सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति मिल गई है.
MP NEWS:3 हजार रुपए तक बढ़ेगा
चौथा समयमान वेतनमान बढ़ने से प्रदेश के शिक्षकों का वेतनमान 3 हजार रुपए तक मासिक बढ़ जाएगा.कर्मचारी संगठनों द्वारा समयमान वेतनमान को लेकर लंबे समय से मांग उठाई जा रही है. इसको लेकर विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार ने इस मांग को मानते हुए सभी विभागों के कर्मचारियों को इसका लाभ दिए जाने के आदेश दिए थे. इसमें कहा गया था कि 35 साल की सेवा पूरी होने पर कर्मचारियों को चौथे समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.
