MP NEWS:नेपाल की बाढ़ में फंसे मध्यप्रदेश के सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबलपुर के डॉक्टर राजेश बारिया एक वीडियो संदेश जारी कर ये राहत भरी खबर दी है. जिला प्रशासन ने बताया कि यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए दो अधिकारी सीमा पर पहुंच चुके हैं.
Contents
बाढ़ में फंसे सभी यात्री सुरक्षित
नेपाल की बाढ़ में फंसे सभी रीवा, जबलपुर और डिंडोरी के यात्री सुरक्षित हैं और सभी भारतीय सीमा की ओर निकल पड़े हैं और जल्द ही भारत के लिए रवाना कर दिए जाएंगे.नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए मध्य प्रदेश के पैसेंजर वहां बाढ़ में बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे.
MP NEWS:जल्द भेजे जाएगे घर
बाढ़ फंसे परिवारों की नेपाली प्रशासन ने बड़ी मदद प्रदान की, लेकिन भारतीय दूतावास से मदद पाने की उनकी हर कोशिश नाकाम रही. उन्होंने कई बार भारतीय दूतावास से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी. राकेश ने कहा कि उनका मोबाइल भी बंद हो गया था, जिसके बाद किसी दूसरे के फोन से संपर्क किया गया, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली.
4 दिन तक फंसा रहा पूरा परिवार
डा. राकेश और उनका परिवार गत 27 सितंबर को काठमांडू के लिए रवाना हुआ था. यात्रा के दौरान सिंधोली के पास भारी बारिश और लैंडस्लाइडिंग के कारण उनकी गाड़ी फंस गई. इस विपरीत परिस्थिति में उनका परिवार 4 दिनों तक बिना भोजन और पानी के फंसा रहा था. राकेश बताते हैं कि उनके बच्चों को लूज मोशन हो गया और उनकी मां को बुखार चढ़ गया था, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई थी.