Contents
दाई आंख में खराब थी, बाई आंख का ऑपरेशन कर दिया
ऑपरेशन के बाद अंधे हो गए आधा दर्जन बुजुर्ग
MP NEWS:ग्वालियर स्थित कालरा अस्पताल में भिंड से मोतियाबंद का ऑपरेशन कराने आए 8 बुजुर्गों को ऑपरेशन के बाद दिखना बंद हो गया.
MP NEWS: 8 बुजुर्ग को गई रोशनी!
भिंड जिले से एक नेत्र शिविर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले आधा दर्जन बुजर्गों द्वारा आंखों की रोशनी गंवाने का मामला सामने आया है. आरोप ग्वालियर के कालरा अस्पताल पर लगा है. आरोप है कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन में बरती गई लापरवाही से 8 से अधिक बुजुर्गों की आंखों की रोशनी चली गई.
MP NEWS: ऑपरेशन के बाद बुजुर्गों को दिखना बंद हो गया
मामला जिले के गोरमी थाना क्षेत्र का है. जहां शिविर लगाकर आधा दर्जन बुजुर्गों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन अब बुजुर्गों की आंखों से दिखाई देना बंद हो गया है. मामले की शिकायत लेकर बुजुर्ग थाने पर पहुंचे, लेकिन थाना प्रभारी ने उन्हें अपनी समस्या को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी से मिलने की बात कहकर वहां से चलता कर दिया.
MP NEWS: दाई आंख में खराब थी, बाई आंख का ऑपरेशन कर दिया
रिपोर्ट के मुताबिक गोरमी थाना क्षेत्र के कृपे का पुरा में गत 9 दिसंबर को कालरा हॉस्पिटल ने मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए शिविर लगाया गया था, शिविर के बाद आधा दर्जन से अधिक का ग्वालियर में ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऑपरेशन के बाद उन्हें दिखना बंद हो गया. एक बुजुर्ग का आरोप है कि दाई आंख की बजाय बाई आंख का ऑपरेशन कर दिया गया.