MP NEWS: प्रधानमंत्री मोदी की भोपाल यात्रा की तैयारियों पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की समीक्षा बैठक
MP NEWS: भोपाल में 31 मई को होने जा रहे महिला सशक्तिकरण और स्वावलम्बन महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन स्थित मुख्यमंत्री निवास में समीक्षा बैठक की। इस विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह सम्मेलन लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सम्मेलन को गरिमामय ढंग से आयोजित करने के लिए सभी विभाग समय पर अपनी तैयारियां पूर्ण करें।

MP NEWS: कार्यक्रम स्थल जम्बूरी मैदान का निरीक्षण कर चुके
डॉ. यादव ने जानकारी दी कि वे स्वयं 21 मई को कार्यक्रम स्थल जम्बूरी मैदान का निरीक्षण कर चुके हैं और तैयारियों का जायजा लिया था। बैठक में प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन के दौरान लोकमाता देवी अहिल्या बाई को समर्पित विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्के का विमोचन करेंगे। इसके अलावा, वे इंदौर मेट्रो परियोजना का लोकार्पण तथा उज्जैन स्थित क्षिप्रा नदी के विभिन्न घाटों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे।
MP NEWS: एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी
कार्यक्रम के दौरान एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें महिला सशक्तिकरण की प्रेरणादायक कहानियाँ और उपलब्धियाँ दर्शाई जाएँगी। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संस्कृति विभाग, भोपाल जिला प्रशासन सहित अन्य संबद्ध विभागों और एजेंसियों को उनके दायित्वों की समीक्षा की गई। सभी को सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
MP NEWS: विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं हिस्सा लेंगी
महासम्मेलन में बड़ी संख्या में महिला उद्यमी, स्व-सहायता समूह की सदस्याएँ, ‘लाड़ली बहना’ योजना की लाभार्थी महिलाएँ और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं हिस्सा लेंगी। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।
अधिकारी और विभाग प्रमुख उपस्थित रहे
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
About the Author
divya mistry
Author
मैं दिव्या हूं और मैं पिछले 5 सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मैंने शुरुआत एक PRODUCTION HOUSE से की और उसके बाद कई चैनल में एंकरिंग और ग्राउंड रिपोर्टिंग की, और पिछले 1 साल से NATION MIRROR न्यूज चैनल में एसोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर काम कर रही हूं. मेरा मकसद हमेशा ऑडियंस तक सही और दिलचस्प जानकारी पहुंचाना है.
