MP NEWS: कैलारस थाना क्षेत्र में लूट के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डाबर के निर्देश पर की गई।

MP NEWS: मोबाइल फोन लूट लिए थे
मामला 3 मई 2025 का है, जब फरियादी महेश भारती के साथ शेखपुर फाटक के पास तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने कट्टे की नोक पर ₹5000 नकद, वोटर ID और मोबाइल फोन लूट लिए थे। इस घटना को लेकर थाना कैलारस में अपराध क्रमांक 405/24 धारा 309(4) BNS, 11,13 एवं एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
MP NEWS: एक जिंदा कारतूस बरामद
जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाहा एवं उनकी टीम ने 21 मई को आरोपी सौरभ तोमर (पुत्र सुरेश सिंह तोमर, उम्र 23 वर्ष, निवासी शेरपुर, थाना जौरा, जिला मुरैना) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, और उसके पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही
पूरे अभियान का संचालन एसडीओपी कैलारस रवि सोनेर के निर्देशन में किया गया। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य साथियों की पहचान एवं बरामदगी संभव हो सके। पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है।
रिपोर्ट: जुनेद पठान, कैलारस
READ MORE: मेरी पत्नी लव जिहाद का शिकार
