सरपंच ने युवक ऋतिक काे बताया मंदबुद्धि
MP News:मध्य प्रदेश के ग्यारसपुर से एक मामला आ रहा है बताया जा रहा है की ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पथरई में देर रात ग्राम का 15 वर्षीय (मृतक) ऋतिक अहिरवार पिता विक्रम अहिरवार गांव के पास बनी डबरी में डूबने के कारण मौत हाे गई है,आपाके बता दें की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ग्राम के सरपंच मनोज रघुवंशी के द्वारा बताया गया है कि गांव का युवक ऋतिक मंदबुद्धि था।
पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल

MP News:बताया जा रहा है की वह शाम के 4:00 से 5:00 बजे के लगभग गांव में दिखाई नहीं दिया।तो घर वालों ने उसे ढूंढना प्रारंभ किया तो पाया कि गांव के पास बने डबरी किनारे उसके कपड़े रखे हुए मिले।जिससे प्रतीत होता है कि शायद किशोर डबरी किनारे नहाने के लिए गया होगा जिसके चलते वह डबरी में गहरे पानी में चला गया होगा।रविवार को सुबह विदिशा से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई,रेस्क्यू टीम के द्वारा मृतक के शव को डबरी से बाहर निकाला गया,आपकाे बता दें की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्यारसपुर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सोपां आपाकाे बता दें की ग्यारसपुर पुलिस थाना प्रभारी सीमा राय और पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।
