दो दिन में सात हाथियों की मौत, जहर देकर मारने की आशंका

MP NEWS: उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व हाथियों के लिए कब्रिस्तान बनता जा रहा है.जहां दो दिन में 7 हाथियों की मौत हो चुकी है. बाकी तीन हाथियों की हालत भी गंभीर है, उनका इलाज किया जा रहा है।
MP NEWS: दो दिन में 7 हाथियों की मौत
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो दिन में 7 हाथियों की मौत हो चुकी है. बाकी तीन हाथियों की हालत भी गंभीर है, उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने प्राथमिक तौर पर जहरखुरानी की आशंका जताई है। हाथियों को इसके लिए 300 बोरी नमक मंगाया गया है। दो जेसीबी की मदद से गढ्ढे खुदवाए जा रहे हैं।
MP NEWS: जंगल में घूम रहा था 13 हाथियों का झुंड
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने बताया, मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे सूचना मिली कि जंगल में 13 हाथियों का झुंड घूम रहा है। खितौली और पतौर परिक्षेत्र के सलखनियां में आठ हाथियों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, जबलपुर, उमरिया और कटनी से आठ से ज्यादा वेटरनरी डॉक्टरों को बुलाया गया।
MP NEWS: भोपाल से स्पेशल टास्क फोर्स बांधवगढ़ पहुंची
बुधवार सुबह भोपाल से वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम भी बांधवगढ़ पहुंची। टीम वन विभाग के स्टाफ के साथ एरिया की जांच कर रही है। इसके लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। डॉग स्क्वॉड और प्रबंधन के अधिकारियों के साथ सर्चिंग में जुटी है। मौके पर डॉग स्क्वॉड को बुलाकर सर्चिंग करवाई जा रही है। जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं।
