Contents
वन विभाग ने लगाया पिंजरा,ग्रामीण दे रहा पहरा
MP NEWS: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी में लोग बाघ के मूवमेंट से दहशत में आलम ये है कि गांव के लोग रात को इकट्ठा होकर एक साथ पहरा दे रहे है वही वन विभाग ने भी बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया हुआ है.
MP NEWS: बाघ की आमद से दहशत
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी के ग्राम दिमाड़ा में तकरीबन 6 दिन से क्षेत्र के ग्रामीण बाघ के मूवमेंट के कारण लोगों में डर और दहशत का माहौल देखा जा रहा है। वन विभाग के द्वारा 6 रेंजों के लगभग 100 वन कर्मियों के द्वारा चप्पे-चप्पे की तलाश की जा रही है। इस दौरान खोजी कुत्ता,ड्रोन कैमरा और पिंजरे की मदद ली जा रही है.
MP NEWS: टोलियों में ग्रामीण दे रहे पहरा
वन विभग ने पिंजरा उस स्थान पर रखा गया है जहां बाघ ने जंगली सूअर का शिकार किया था बाड़ी , बम्होरी,सुल्तानपुर,चिलवाह,विनेका आदि से आनेवाले लगभग 100 बनकर्मियों के द्वारा ग्राम दिमाडा के आसपास बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.वही ग्रामीण टोलिया बनाकर रात रात भर जगकर पहरा दे रहे है.
MP NEWS: 100 वनकर्मियों का सर्ज ऑपरेशन जारी
वन विभाग की टीम अपने साथ खोजी कुत्ता को भी लेकर आए हैं।वही आज बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा रखा गया है राम दिमाडा,ढीमरढाना, अकोला,भारकच्छ,आदि गांवों में आज भी डर और दहशत का माहौल बना हुआ है।बाड़ी रेंजर ए.एन ईवने ने बताया कि लगभग 100 वन कर्मियों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक बाग के क्षेत्र में अब होने की ऐसी कोई जानकारी नहीं लगी है। हालांकि सतर्कता और एहतियात के तौर पर शिकारी पिंजरा रखा गया है।