भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
MP Mousam:मई का महीना चल रहा है ऐसे मध्यप्रदेश में गर्मी अपने पूरे सबाब पर है.आसमान से आग बरस रही है.वही ग्वालियर-चंबल में टेंप्रेचर के टॉर्चर से लोग परेशान है.पारा 47 के पार पहुंच चुका है. कई शहरों में पारा 43-44 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी, 22 मई तक ग्वालियर-चंबल के साथ निमाड़ के जिलों में भी गर्म हवाएं यानी, लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
Read More: 4 मिनट में कीजिए 4 धाम यात्रा
MP Mousam:गर्मी का सितम सड़क पर सन्नाटा
भीषण गर्मी के सितम ने इन दिनों सभी को परेशान कर के रख दिया है। हालात ये हैं कि दोपहर को तपती गर्मी से शहर की सड़कें बीरान दिख रही है. बाजारों में संन्नटा पसरा हुआ है.और लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे है.ग्वालियर-चंबल अंचल में हालत और भी ज्यादा खराब है.
MP Mousam: प्रदेश के जिलों का हाल
मध्यप्रदेश के बाकी जिलों की बात कर तो प्रदेश के पूर्वी हिस्से – छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पांढुर्णा में मौसम का मिजाज बदला हुआ है.यहां दिन में तो भीषण गर्मी है, लेकिन शाम को बादल छाने से मौसम में ठंकर बनी हुई है.उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी और पूर्वी-दक्षिण हिस्से में बादल-बारिश होने का अनुमान है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन में भी गर्मी का असर अधिक बना हुआ है.
MP Mousam:सिस्टम का मौसम पर असर
मौसम विभाग की माने तो. नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। वहां से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव है। एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर होगा। इसके चलते कहीं तेज गर्मी है तो कहीं बारिश-आंधी है। खासकर दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश-आंधी हो रही है। उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में टेम्प्रेचर बढ़ रहा है। अगले 4 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
MP Mousam:आगे कैसा रहेगा मौसम
ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, गुना और अशोकनगर में लू का अलर्ट है। वहीं, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में आंधी-बारिश का मौसम रहेगा।
MP Mousam:अभी और बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक अभी गर्मी और बढ़ने के आसार हैं। गर्म हवाओं की वजह से तापमान बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार यह पश्चिमी विक्षोभ का असर है, जिसके चलते अभी गर्मी और बढ़ सकती है।
Read More: MP Kuno: कूनो के बाद मंदसौर में बसाए जाएंगे चीते,मानसून के बाद आएंगी तीसरी खेप