MP Mock Drill: पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने बड़ा एक्शन लेते हुए बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में किए गए, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिशें रची जा रही थीं।

MP Mock Drill: देशभर में सुरक्षा अभ्यास
MP Mock Drill: इस घटनाक्रम के बीच देशभर में सुरक्षा अभ्यास बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर आज देश के 244 शहरों में मॉक ड्रिल की जा रही है। मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और कटनी जैसे 5 बड़े शहरों को इसके लिए चुना गया है।
4 बजे सायरन बजाकर खतरे की सूचना
MP Mock Drill: ड्रिल के तहत शाम 4 बजे सायरन बजाकर खतरे की सूचना दी जाएगी, उसके बाद ब्लैक आउट होगा। साथ ही, सरकारी और गैर-सरकारी इमारतों को सुरक्षित करने, घायलों को निकालने और रेस्क्यू ऑपरेशन जैसी गतिविधियों का अभ्यास किया जाएगा। इसमें पुलिस, होमगार्ड, NDRF और SDRF की टीमें शामिल होंगी।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मॉक ड्रिल को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में हमें दुश्मन की किसी भी गतिविधि का जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा। राज्य के बाकी जिलों में भी भविष्य में ऐसे प्रबंध किए जाएंगे।
NDRF और SDRF की टीमें शामिल
MP Mock Drill: गृह मंत्रालय ने मॉक ड्रिल के लिए जिन जिलों को चुना है, वे ‘सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट’ के तहत संवेदनशीलता के आधार पर कैटेगरी 1 से 3 में बांटे गए हैं। कलेक्टरों, पुलिस कमिश्नरों और एसपी को इसके लिए पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
