
ujjain temple MP Liquor Ban : उज्जैन के काल भैरव मंदिर में 80 की बोतल 200 रु
ujjain temple MP Liquor Ban : मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल से 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू कर दी गई है। इसके साथ ही उज्जैन के काल भैरव मंदिर के सामने की दोनों शराब दुकानें भी बंद कर दी गई हैं। अब भक्तों के सामने भगवान को मदिरा का प्रसाद चढ़ाने की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं, अब शराब ब्लैक में दोगुने दाम पर बेची जा रही।
काल भैरव मंदिर पर अभी फैसला नहीं
शराबबंदी को लेकर महाकाल के सेनापति काल भैरव को चढ़ाई जाने वाली शराब को लेकर असमंजस की स्थिति थी। इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं होने के चलते मंगलवार से मंदिर के सामने स्थित शराब की दोनों दुकानें भी बंद कर दी गईं।
रोजाना 5 बार चढ़ाई जाती है मदिरा
काल भैरव मंदिर पर रोजाना 5 बार चढ़ाई जाती है मदिरा मंदिर के पुजारी ने बताया कि दुकानें बंद होने के बावजूद मंदिर के भोग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। काल भैरव मंदिर में रोजाना पांच बार मदिरा का भोग लगाया जाता है, जिसकी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाती है। हालांकि, कई भक्त अब भी शराब चढ़ाने के लिए अन्य शहरों से अपने साथ लेकर आ रहे हैं।
शहरी सीमा की बंद हुईं ये 17 दुकानें
मूल्य में 2 अरब 42 करोड़ 47 लाख 87 हजार की 17 दुकानें बंद कर दी गई हैं, जिनमें ये शामिल हैं-
नानाखेड़ा क्रमांक एक.फ्रीगंज.छत्री चौक फाजलपुरा.नागझिरी क्रमांक एक,नानाखेड़ा क्रमांक दो,सांवेर रोड
टंकी चौक,मकोड़िया आम,केडी गेट (काल भैरव काउंटर सहित),इंदौर गेट,कोयला फाटक,पंवासा,नीलगंगा
जयसिंहपुरा.नागझिरी-2,नई सड़क,
Read More :- Sunit Williams : भारत महान, जल्द आऊंगी – सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव साझा किए
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
