Contents
मौसम विभाग ने 20 जुलाई से हाई अलर्ट किया जारी
MP Latest Weather News: मध्यप्रदेश में मानसून आने के बाद रुक रुक कर धीमी बारिश का दौर जारी है.लेकिन दो दिन बाद प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का नजारा आपको देखने को मिलेगा.क्योकि अब इसकी रफ्तार बढ़ने वाली है. मॉनसून द्रोणिका यानी ट्रफ लाइन भी मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही थी और कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था लेकिन अब यह दबाव निष्क्रिय हो गया है, जिससे एमपी में तेज बारिश की संभावना बन रही है.
MP से गुजर रही ट्रफ लाइन
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 19 जुलाई से एमपी में जोरदार बारिश की शुरुआत होने वाली है. 20 जुलाई तक यह पूरे प्रदेश में भारी बारिश शुरू हो जाएगी. यानिकी अब बारिश की झड़ी लगने का वाली है. जिसे असली बारिश कहा जाता है.वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पाकिस्तान के आसपास सक्रिय है. वहीं मॉनसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, नरसिंहपुर, राजनांदगांव और कलिंगपटनम से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी से होकर छत्तीसगढ़ तक बन रहा कम दबाव मध्यप्रदेश में आने से पहले ही समाप्त हो गया हैजिससे एमपी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना बन रही है.
MP Latest Weather News: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि गरज चमक के दौरान बाहर जाने से बचें और जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक बारिश के दौरान घर या ऑफिस से बाहर न निकलें. एक बार फिर मॉनसून मध्य प्रदेश के अधिकतम जिलों में पूरी तरह छाएगा और भारी से अतिभारी बारिश का दौर कुछ दिनों तक चलेगा 20 जुलाई को पूरे एमपी में एकसाथ तेज बारिश होगी.
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
MP Latest Weather News: इन जिलों में लगेगी झड़ी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, गांधी सागर बांध, गुना, रतलाम, धोलावाड, झाबुआ के साथ-साथ बैतूल, पांढुर्ना, पेंच, शाजापुर और नरसिंहपुर में बिजली गिरने की संभावना के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं. वहीं अशोकनगर, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, धार, मांडू, देवास, इंदौर, अनुपपुर, अमरकंटक, अलीराजपुर, भोपाल, बैरागढ़, सागर, दक्षिण दमोह, श्योपुर, पश्चिम शिवपुरी, रायसेन और विदिशा में बिजली के साथ मध्यम गरज और बारिश होने की संभावनाएं हैं.
Read More- Ajit Pawar NCP : अजीत पवार ने की डैमेज कंट्रोल की कोशिश
अब तक इतनी बारिश
मध्यप्रदेश में अबतक औसतन 11 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत से 4 पर्सेंट कम है. मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मॉनसून की बेरुखी देखने मिली है क्योंकि अबतक यहां 7 प्रतिशत बारिश ही हुई है, जबकि पूर्वी हिस्से में अब तक 15 प्रतिशत पानी बरसा है. भोपाल में अब तक 14 इंच बारिश हुई है जो सामान्य से 2 इंच ज्यादा है. वहीं इंदौर में 11.50 इंच, जबलपुर में 9 इंच, ग्वालियर में 11 और उज्जैन में 9 इंच बारिश हो चुकी है.