Mp Latest News: मध्यप्रदेश में जहां एक तरफ शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है वही सागर से एक शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है.जहां एक शराबी शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और बच्चों के पढ़ाने की जगह क्लास में ही बच्चों के सामने फर्स पर लोटपोट हो गया पूरी घटना देवरी के ग्राम जमनापुर परासिया के शासकीय प्राथमिक शाला की.शराबी शिक्षक का वीडयो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है
Contents
Mp Latest News: थानें में शिक्षक की शिकायत
Mp Latest News: प्राथमिक शाला जमनापुर परासिया देवरी क्षेत्र में आता हैं थाना रहली लगता हैं जिस कारण से इस नशे में चूर शिक्षक की शिकायत अभिभावकों ने रहली थाना प्रभारी से की हैं एक शिक़ायती आवेदन में कहा हैं कि प्राथमिक शाला जमनापुर परासिया थाना रहली ब्लाक देवरी मैं पदस्थ शिक्षक रामलाल अहिरवार रहली से रोज शराब के नशे में आते हैं और हमारे बच्चों के साथ मारपीट एवं बदसलूकी से पेश आते हैं। गांव के लोग आपत्ति जताते हैं तों शिक्षक रामलाल अहिरवार अभिभावकों से हरिजन एक्ट में प्रकरण दर्ज कराने की धमकी देते हैं
Read More- Hemant soren : हेमंत सोरेन को 5 महीने बाद हाईकोर्ट से मिली जमानत
Mp Latest News: क्लास में ही सो गया शिक्षक
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी अजय नगरिया एवं देवरी बीआरसी ब्रहमानंद बचकईया से की लेकिन उन्होंने कार्रवाई की जगह पास के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहीं, वही पूरे मामले में बता दें कि शिक्षक लम्बे समय से बच्चों के साथ मारपीट एवं बदसलूकी पर आमादा है। जिसकी शिकायत ग्रामीण आलाधिकारी से कर चुके पर कुछ नही हुआ। आज जब शिक्षक नशे की हालत में पढ़ने की जगह अर्धनग्न अवस्था में लडक़े लड़कियों के बीच सो गया तो
Read More- Ind Vs Eng Live 2024: भारत ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर, साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचेगी भारत?
Mp Latest News: ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
ग्रामीणों ने एक वीडियो बनकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और डायल 100 पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख नशेड़ी शिक्षक स्कूल से रफूचक्कर हो गया। ग्राम के लोगों ने नशेड़ी शिक्षक का नशे की हालत में मेडिकल टेस्ट करने की भी बात कही हैं.. इसके पूर्व अभिभावकों ने मिलकर एक शिकायती आवेदन थाना प्रभारी रहली को कार्रवाई हेतु दिए हैं … वीडियो वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों रामलाल अहिरवार को निलंबित करते हुए शिक्षक पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही हैं….