Contents
अच्छी बारिश पर होने पर ग्रामीणों ने दी पार्टी
MP Latest News: मध्यप्रदेश की रीति नीति अजब गजब है यहां कभी बारिश के लिए मेढ़क मेढ़की की शादी कराई जाती है तो कही जिंदा आदमी की अर्थी निकाली जाती है.लेकिन जब बारिश अच्छी हो जाए तो पार्टी भी दी जाती है.ऐसा ही कुछ मंदसौर में देखतने को मिला जहां अच्छी बारिश होने पर ग्रामीणों ने गधों को गुलाब जामुन की पार्टी दी. और बड़े से थाल में लाला लाल लाजवाब गुलाब जामुन गधों को अपने हाथों से खिलाए.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
बारिश होने पर निभाया वादा
दरअसल पिछले दिनों शहर में बारिश नहीं हुई थी, तब इन्हीं गधों से श्मशान में हल चलवाया गया था। इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए इस मान्यता का पालन किया गया था। साथ ही अच्छी बारिश होने पर गधों को गुलाब जामुन खिलाने की बात कही गई थी। अब मंदसौर और आस-पास के इलाकों में झमाझम बारिश शुरू होने के बाद गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए हैं।
Read More- Well of death: मौत के कुएं ने निगली 4 जिंदगी
MP Latest News: श्मशान में गधों से चलवाया था हल
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने गधों के ऊपर बैठकर श्मशान में ही सवारी भी निकाली थी। उनका कहना था कि यह सब अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए किया गया है।मंदसौर में महू-नीमच रोड पर स्थित श्मशान में गधों से हल चलवाकर उड़द और नमक की बोवनी करवाई गई थी। यह देखकर वहां से गुजर रहे लोग इन्हें देखने लगे। सभी को पूरा यकीन था कि इस मान्यता को पूरा करने के बाद शहर में अच्छी बारिश होने लगेगी।