
भूत-प्रेत बाधा दूर करने शिप्रा-नर्मदा में लोगों का तांता
Mp Latest News:सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या है.इसे भूतड़ी अमावस्या भी कहते हैं। इस मौके पर मध्यप्रदेश के नर्मदा घाटों और उज्जैन में शिप्रा नदी पर स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से कष्ट और भूत-प्रेत की बाधा दूर होती है।
सेठानी घाट पर लोगों का जमावाड़ा
अमावस्या से एक दिन पहले शाम को सेठानी घाट पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। रातभर भजन-कीर्तन चलता रहा। श्रद्धालुओं ने रात्रि जागरण किया। कथित प्रेतबाधा दूर कराने व देवी-देवता को मनाने लोगों के लिए परिजन और पडिहारों, तांत्रिक, ओझा ने धाम लगाया
Mp Latest News:रात को भूतों का लगा मेला आई डरावती आवाजें
सेठानी घाट पर रात करीब 11 बजे। चौदस और अमावस्या की काली रात। नर्मदा के घाट दीयों से जगमग हैं। कथित प्रेतबाधा दूर कराने आए लोगों के परिजन और तांत्रिक, ओझा ने धाम लगा रखी है। टोलियों में भजन, ढोलक की थाप, झांझ, मंजीरों पर पडिहार और महिलाएं झूम रही हैं। कई लोग डरावनी आवाजें निकाल रहे हैं। जैसे-जैसे रात गहराती गई। ये आवाजें और डरावनी होती गईं।
Mp Latest News:महिला झूमने लगी
रात को देवास जिले से आई महिला झूमने लगी। परिजन ने जलता हुआ कर्पूर उनकी जीभ पर रख दिया। महिला ने जलते हुए कर्पूर के साथ ही मुंह को बंद कर लिया। कुछ देर बाद महिला ने तलवार की धार को जीभ से लगाकर तीन बार तेजी से फेरा। जीभ से हल्का खून भी निकला। बाद में परिजनों ने उसे चुनरी ओढ़ाकर बैठा दिया।
घाटों पर ब पुलिस बल तैनात
नर्मदा के सेठानी, पर्यटन, कोरी घाट, विवेकानंद घाट, बांद्राभान समेत सभी घाटों पर 150 से अधिक राजस्व, पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती रात 3 बजे से रही। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि रात 3 बजे से पुलिस व होमगार्ड जवान तैनात हो गए थे। यहां नर्मदापुरम के अलावा, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नागपुर, देवास, शाजापुर, विदिशा, महू, भोपाल समेत कई शहरों से श्रद्धालु पहुंचे।
Mp Latest News:भूतड़ी अमावस्या पर स्नान का महत्व
पडिहारों का कहना है कि भूतड़ी अमावस्या विशेष रूप से अतृप्त आत्माओं की तृप्ति के लिए होती है। आज के दिन श्रद्धालु नदी में स्नान के बाद दान करते हैं। माना जाता है कि पितरों के निमित्त तर्पण करने से भी सुख, शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। भूतड़ी अमावस्या प्रेत बाधाओं को दूर करने के लिए भी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है।