Reporter: Akash Gohil

MP Latest News: बेगमगंज के द्वारा सीएम राइज स्कूल खेल मैदान पर बालक वर्ग और बालिका वर्ग वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के दौरान थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर और बृजेश कुमार सिंह चौहान प्राचार्य और आर्मी रिटायर्ड शुक्ला जी ने खिलाड़ियों से रूबरू होकर परिचय लिया . प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

जानिए कौन रहा विजेता
सीनियर बालक विजेता टीम सीएम राइज एवं उपविजेता टीम सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल तृतीय विजेता महर्षि कान्वेंट स्कूल रही। सीनियर बालिका वर्ग विजेता टीम सीएम राइज एवं उपविजेता सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल रही। जूनियर बालक वर्ग में विजेता सेंट थॉमस और उपविजेता सीम राइज रही। जूनियर बालिका वर्ग में विजेता टीम सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल एवं उपविजेता सीम राइज स्कूल टीम रही।
Read More- Ishan Kishan Comeback:ईशान की धमाकेदार वापसी, सीधे बन गए कप्तान
MP Latest News: खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
शतरंज खेल में जूनियर सीनियर वर्ग में महर्षि कान्वेंट स्कूल विजेता रही शतरंज के जूनियर थाना प्रभारी ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि खेल खेल की भावना से खेला जाता है और हार के ही बाद जीत होती है नशा मुक्त रहने के लिए भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
अतिथि का किया आभार व्यक्त
प्रतियोगिताएं के दौरान पीटीई आर जी नेमा, पी एस ठाकुर, मुकेश राजपूत, फैजान मोहम्मद, शाहबाज खान, यसा जैन आदि खेल ब्लॉक समन्वयक सुभाष रैकवार ने हर घर तिरंगा पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में सहयोग करने के लिए और मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।
