Contents
ग्वालियर के आस-पास के गांव में दहशत
MP Kuno: पेंथर स्टेट में चीता वीरा इस समय शिकार पर निकली हुई है.जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए है.श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क की सीमाएं लांघकर मादा चीता वीरा मुरैना के जौरा और पहाड़गढ़ होते हुए ग्वालियर पहुंच चुकी है।यहां ग्वालियर-मुरैना की सीमा पर बसे भंवरपुरा के बाग वाला गांव में चीता वीरा ने बकरियों के झुंड पर हमला करते हुए तीन बकरियों को घसीकट ले गई.चीता वीरा ने जब बकरियों का शिकार किया उस समय वहां चरवाह भी मौजूद था.चीता का शिकार करते देक चरवाह वहा से भाग खड़ा हुआ.
Read More: Surya को करे मजबूत | Astrology
चीता वीरा इस इलाके में पहली बार आई है। चीता को देखकर आसपास के गांव में दहशत है.ऐसे में ग्रामीण मवेशियों को जंगल में ले जाने से डर रहे है.वही चीता की खबर लगने के बाद कूनो की टीम भी उसकी निगरानी कर रही है। और उसे वापस नेशनल पार्क ले जाने की प्लानिंग में जुट गई है.
MP Kuno: चरवाहे ने क्या बताया
चीता की शिकार की खबर चरवाहे ने गांव के सरपंच शिव सिंह गुर्जर को दी।जिसके बाद गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खेत की मेढ़ पर पेड़ की छांव में चीता वीरा आराम फरमा रही थी और उसके पास ही दो बकरिया पड़ी थी.जिन्हे वो शिकार कर लाई थी.
MP Kuno: वन विभाग की टीम भी पहुंची
जैसे ही चीता वीरा की मौजूदगी की खबर वन अमले को लगी तो ग्वालियर से वन विभाग के रेंजर अंकित पांडे, रेंजर शैलेंद्र गुर्जर, रेंजर मोहना सचिन गुप्ता स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। चीता शाम तक खेत की मेढ़ पर बैठी रही। इसके बाद जंगल की तरफ निकल गई.हालांकि चीता वीरा के कूनो नेशनल पार्क से बाहर आने की सूचना पार्क प्रबंधन ने ग्वालियर वन मंडल के अफसरों तक पहुंचाई थी। इसके बाद घाटीगांव गेम रेंज के स्टाफ को मौके पर निगरानी के लिए पहुंचा दिया है।
MP Kuno: वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क
चीता के आने की खबर के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की नसीहत दी है. लोगों को नुकसान न हो, इसे ध्यान में रखकर पुलिस और वन विभाग की टीम के सदस्यों ने गांव वालों को मौके से लौटा दिया। चीता वीरा की जो लोकेशन है, वहां से कुछ ही दूरी पर आसन नदी भी बहती है। इसलिए वीरा को यह जगह पसंद आ रही है।
MP Kuno: चीताओं को कुनो पसंद नहीं
कूनो नेशनल पार्क की सीमाएं चीता पवन और मादा चीता वीरा को शायद पसंद नहीं आ रही हैं। यही वजह है कि कुछ दिन पहले चीता पवन को राजस्थान के करोली पहुंच गया था.जिसे बड़ी मुश्किल से वापस लाया गया.
MP Kuno: हम निगरानी कर रहे हैं
कूनो नेशनल पार्क के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि चीता वीरा बाहर है। हम निगरानी कर रहे हैं। टीम उसे जल्द से जल्द वापस नेशनल पार्क में लेकर आएगी।
Read More: Solo Trip: काफी ज्यादा हो जाएगी मजेदार, बस इन बातों का रखें विशेष ध्यान