
Mp kisan: अन्नदाता से ‘धोखा’,किसानों को बेचा जा रहा नकली खाद,प्रशासन मौन!
Mp kisan: नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा विधानसभा के राजमार्ग चौराहे पर स्थित एक दुकान सागर ट्रेडिंग कंपनी के विक्रेता सुनील उर्फ सोनू रघुवंशी द्वारा खुलेआम नकली DAP खाद बेचने का मामला सामने आया है। यह विक्रेता खुद को कृषि मंत्री और कई विधायकों से जुड़ा हुआ बताकर किसानों को धोखा दे रहा है जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
खाद की मिलावटखोरी

Mp kisan: हाल ही में सागर जिले के देवरी तहसील के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने खाद की समस्या से जूझते हुए सागर ट्रेडिंग कंपनी से लगभग 60 बोरी DAP खाद खरीदी। जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये थी। जब उन्होंने खाद का परीक्षण किया तो वह नकली निकला। इसके बाद उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

Mp kisan: अधिकारियों द्वारा की गई जांच में खाद नकली पाया गया और पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई। हैरानी की बात यह है कि इस धोखाधड़ी की जानकारी होने के बावजूद प्रशासन के अधिकारी अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं।

Mp kisan: विक्रेता सुनील उर्फ सोनू रघुवंशी का दावा है कि उसकी पहुंच कृषि मंत्री और कई विधायकों तक है। जिससे वह कानून से बेखौफ होकर खुलेआम नकली खाद बेच रहा है।