मप्र में पत्रकारों पर हमला: मप्र मे पत्रकारो पर बढते हमले प्रताडना और अभद्र व्यवहार की घटना पर रोष प्रकट करते हुये कन्नोद में पत्रकारो ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कन्हैया लाल तिलवारी को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौपा जिसमे उल्लेख किया कि मप्र मे पत्रकार प्रताडना हमले अभद्र व्यवहार की घटनाये बढती जा रही है जिससे पत्रकारो मे रोष तथा दहशत का वातावरण है सरकार पत्रकारो की सुरक्षा के प्रति गंभीर हो ऐसा प्रतित नही होता है
Also Read-Chief Minister Dr. Mohan Yadav visited Umaria: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उमरिया का दौरा किया
मप्र में पत्रकारों पर हमला: भोपाल में प्रदर्शन किया था
मध्यप्रदेश के भाोपाल के पॉलटेकनिक चौराहा पर प्रदर्शन किया गया काफी संख्या में लोग मौजूद थे आष्टा मे पत्रकार न्यूज रिपोर्टर प्रमोद शर्मा घटना का कवरेज कर रहे थे इस दौरान पुलिस अधिकारी को इतना बुरा लगा कि उन्होंने उसका केमरा छिन कर प्रताडित किया कवरेज करने से रोका इसी घटना के विरोध मे राजधानी भोपाल मे मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे पत्रकारो पर भोपाल पुलिस ने उन्हे रोका तथा मारपीट करते हुये लाठी चार्ज कर दिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जनता की सुरक्षा का प्रहरी माना जाता है लेकिन यहां पत्रकारो की स्वतंत्रता का गला घोटा जा रहा है वही अब तक दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही नही की गयी है उचित और आवश्यक कार्यवाही की जाये वही ज्ञापन की प्रतिलीपी मुख्यमंत्री मप्र सरकार को प्रेषित की गयी ज्ञापन का वाचन ओम प्रकाश परमार ने किया इस अवसर पर पत्रकार आदित्य श्रोत्रिय रमेश डाबी,महेश साहू, आशिक माचीया, विनोद भूतडा कैलाश परिहार श्रीराम पटेल अतुल गुप्ता, मागीलाल मालवीय, भरत शर्मा गणेश सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री कन्हैया लाल तिलवारी ने कहा कि आपका ज्ञापन वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा
Also Read-CM मोहन यादव के कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक निकला वांटड आरोपी
मप्र में पत्रकारों पर हमला: सीएम मोहन यादव ने लिया था संज्ञान
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आष्टा में पत्रकार प्रमोद शर्मा के साथ हुई घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के माध्यम से इसकी निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अस्पताल में उपचाररत पत्रकार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और उन्हें सर्वोत्तम उपचार शासन के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए भोपाल कलेक्टर को भी निर्देश दिया है
बताया जाता है कि इस घटना की रिपोर्टिंग करने आष्टा पहुंची टीम के साथ कवरेज करने को लेकर विवाद हो गया और इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने कैमरामैन से कैमरा छीन लिया और रिपोर्टर के साथ मारपीट की
