Snake bite:मध्यप्रेदश,बैतूल जिले के महुपानी गांव में एक विचित्र घटना सामने आई है जहां कोबरा के काटे जाने के बाद एम्बुलेंस में तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक की गई। घटना तब शुरू हुई जब एक युवक को कोबरा ने डस लिया जिसके बाद परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाई।
एम्बुलेंस के अंदर झाड़-फूंक
Snake bite:एम्बुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन तांत्रिक युवक का मामा पहले से ही झाड़-फूंक कर रहा था। एम्बुलेंस स्टाफ ने तांत्रिक को रोकने की कोशिश की लेकिन परिजन झाड़-फूंक जारी रखने पर अड़े रहे। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि एम्बुलेंस के अंदर भी झाड़-फूंक जारी रही। इस दौरान एम्बुलेंस चालक ने घटना का वीडियो बनाकर अधिकारियों को सौंप दिया।
एम्बुलेंस चालक
Snake bite: तांत्रिक ने स्वीकार किया कि उसने झाड़-फूंक की और यह भी दावा किया कि सर्प को गांव में बांधकर रखा गया है। ऐसी परिस्थितियों में झाड़-फूंक में समय गंवाने से मरीज की जान को खतरा हो सकता है। फिलहाल पीड़ित युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
यह घटना मेडिकल सुविधाओं और जागरूकता की कमी को दर्शाती है जहां अंधविश्वास के चलते लोगों की जान पर बन आती है।