Indore Youth Compressor Air Death Case : दोस्तों ने युवक के शरीर में भर दी थी कम्प्रेशर से हवा
Indore Youth Compressor Air Death Case : इंदौर दोस्तों के मजाक ने युवक की जान ले ली.जहां युवक के 5 दोस्तों ने उसके शरीर में कम्प्रेशर से हवा भर दी, जिससे नसें फटने से उसकी मौत हो गई।
घटना इंदौर आजाद नगर इलाके में आज सुबह की है। युवक की पहचान तीन ईमली पालदा में रहने वाले मोतीराम के रूप में हुई है। मोतीराम मजदूरी करता था। सुबह जब उसे एमवाय अस्पताल लाया गया तो उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। डॉक्टरों के पूछने पर साथ आया व्यक्ति फोन पर बात करते हुए अस्पताल से बाहर चला गया। फिर लौटकर नहीं आया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सीसीटीवी लगा, लेकिन घटना कैद नहीं हुई टीआई विजय सिसोदिया के मुताबिक फैक्ट्री में सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन जहां घटना हुई वहां ग्रीन नेट लगा है, इसलिए वहां का घटनाक्रम कैद नहीं हुआ। पुलिस ने फैक्ट्री का डीवीआर जब्त किया है। आरोपियों की पहचान जुटाकर तलाश की जा रही है। फिलहाल मैनेजर धीरज लोवंशी से पूछताछ चल रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
युवक करता था दिहाड़ी मजदूरी
दिहाड़ी मजदूर मिल में करते थे काम दाल मिल के मालिक ने बताया, उसने मैनेजर को 4 माह पहले ही काम पर रखा था। वह पहले बस कंडक्टर था। वही चौक से मजदूर लेकर आता था। रात में भी वही मजदूर लेकर आया। मजदूर को अस्पताल में छोड़कर आने वाला मैनेजर ही था। जितने साथी थे वो दिहाड़ी मजदूर है तो पुलिस उनकी डिटेल खुद निकाल रही है।
Watch Now:- फिल्म अभिनेता की nation mirror से खास बातचीत
Read More:- REWA POLICE RAID ON 2 SPA CENTERS : स्पा सेंटर की डर्टी पिक्चर!
Click this: Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
