mp investment proposal: CM यादव ने हैदराबाद में आयोजित ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश’ सत्र का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश में अनेक क्षेत्रों में निवेश की विद्यमान संभावनाओं को साकार करने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार की 18 नवीन निवेश नीतियां निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं।
Read More-today mp news: SIR का दबाव MP में 3 बीएलओ की मौत, कलेक्टरों तक बढ़ा तनाव
हैदराबाद के निवेशकों के साथ एक नई डोर जोड़ने आये-CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हैदराबाद के निवेशकों के साथ एक नई डोर जोड़ने के लिये आये हैं। डॉ. यादव ने कहा कि हैदराबाद में अनेक उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है। इसमें 36 हजार 600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे लगभग 27 हजार 800 रोजगार सृजित होने की संभावना है।
Read More-MP CM met Riteshwar Maharaj: सद्गुरु श्री ऋतेश्वर महाराज का आगमन भोपाल आगमन,CM ने की मुलाकात
mp investment proposal: उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा
मुख्यमंत्री ने सत्र में उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की। प्रमुख निवेश प्रस्ताव में एजीआई ग्रीनपैक कम्पनी द्वारा पैकेजिंग इंजीनियरिंग सेक्टर में 1500 करोड़ रुपये, एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया कम्पनी द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर में 29 हजार 500 करोड़ रुपये, अनंत टेक्नालॉजीज कम्पनी द्वारा एयरो स्पेस सेक्टर में एक हजार करोड़,
ऑटोमेटस्की सॉल्यूशंस कम्पनी द्वारा आईटी सेक्टर में एक हजार करोड़, कोलाबेरी इंक कम्पनी द्वारा फार्मा एण्ड ट्रेडिंग सेक्टर में एक हजार करोड़ रुपये, डर्माक्योर फार्मास्युटिकल्स कम्पनी द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा एवं आईटी सेक्टर में 150 करोड़ रुपये, विंडपोनिक्स इण्डिया कम्पनी द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा एवं कृषि सेक्टर
में 280 करोड़ रुपये, विंटेज कॉफी एण्ड बेवरेजेस लिमिटेड कम्पनी द्वारा फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 1100 करोड़ रुपये, विश्वनाथ प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कम्पनी द्वारा अधोसंरचना सेक्टर में 350 करोड़ रुपये और वुमेनोवा एग्रो फूड पार्क प्राइवेट लिमिटे कम्पनी द्वारा फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 720 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव दिया गया।
