mp high court notice: इंदौर हाईकोर्ट ने प्रदेश के डीजीपी और तीन थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है. यह कदम उस याचिका के बाद उठाया गया जिसमें आरोप लगाया गया था कि थाना सीमा विवाद के चलते शिकायतकर्ता की FIR दर्ज नहीं की गई। कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.
mp high court notice: तीन थानों का सीमा विवाद ने बढ़़ाई परेशानी
शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस थाने की सीमाओं को लेकर विवाद की वजह से उसे एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे उसकी शिकायत दर्ज नहीं हो पाती. विजय नगर, राजेंद्र नगर और लसुड़िया थानों के बीच यह विवाद शिकायतकर्ता के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है.
mp high court notice: कोर्ट ने मांगा जवाब
इंदौर हाईकोर्ट ने इस मामले में डीजीपी और तीन थाना प्रभारी से जवाब मांगा है कि FIR क्यों नहीं दर्ज की गई और इस सीमा विवाद को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. कोर्ट की यह कार्रवाई पुलिस विभाग के कामकाज की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है.
शिकायतकर्ता की परेशानी
शिकायतकर्ता ने बताया कि पुलिस के सीमा विवाद के चलते उसे न्याय दिलाना कठिन हो गया है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि कोर्ट के नोटिस के बाद पुलिस प्रशासन इस मामले को जल्द सुलझाएगा.
