MP Gwalior Dettol Soap Blade Case : वजह जान हैरान हुए परिजन
MP Gwalior Dettol Soap Blade Case : मध्यप्रदेश ग्वालियर में नहाने के साबुन में ब्लेड निकलने का मामला सामने आया है। दोस्तों के साथ खेलकर घर पहुंचे 10 साल के बच्चे ने जब डिटॉल साबुन चेहरे पर घिसा तो उसे कुछ तेज चुभा। उसने देखा कि गाल में कट लग गया है और खून बह रहा है।
बाथरूम में बच्चे को देख परिजनों का उड़े होश
उसने परिजन को आवाज देकर बुलाया। पिता जब बाथरूम में पहुंचे तो साबुन में ब्लेड दिखी। बच्चे के पिता ने मंगलवार को इस मामले में उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई है।घटना सोमवार शाम आनंद नगर बहोड़ापुर की है। यहां रहने वाले अंगद सिंह तोमर के घर का किराना सामान पास ही के मोहित किराना स्टोर से आता है। 21 मई को राशन के साथ ही उन्होंने 10-10 रुपए वाले 10 साबुन खरीदे थे।
साबुन के अंदर निकला ब्लेड
पिता दूसरा साबुन लाए, उसमें भी ब्लेड निकली सोमवार को अंगद सिंह का बेटा अंश (10) खेलकर घर लौटा था। मां ने उससे कहा कि पहले नहा लो। इसके बाद वह एक साबुन उठाकर नहाने चला गया था। घटना के बाद अंगद सिंह साबुन को बदलने और बताने के लिए मोहित किराना स्टोर पर पहुंचे।
पिता ने उपभोक्ता फोरम में की शिकायत
यहां दुकानदार मोहित ने कहा कि उसे भी विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसे साबुन में ब्लेड निकल सकती है। उसने साबुन बदलकर दूसरा साबुन दे दिया। घर आकर जब इस साबुन को पानी में लगाया तो फिर उसमें ब्लेड निकली है।पिता बोले- बच्चे की जान भी चली जाती अंगद तोमर ने डिटॉल साबुन की शिकायत 1915 नंबर डायल करते हुए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शिकायत की है। उनका आरोप है कि साबुन के अंदर से निकले हुए ब्लेड से उनके बच्चे की जान भी जा सकती थी। उन्हें उम्मीद है कि इसके फोरम इस मामले में सख्त एक्शन लेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह आगे फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
Read More :- दिल्ली कोर्ट ने ब्रिज भूषण को POCSO मामले में दी क्लीन चिट
Watch Now:- जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत
