Contents
मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्योपुर पहुंचे ऊर्जा मंत्री
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में रिश्तेदारी में शामिल होने जा रहे 11 लोगों से भरी नाव सीप नदी में डूबने से हुए हादसे (boat accident) में सात लोगों की मौत की ह्रदय विदारक घटना पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गहन दु:ख व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया तथा पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया कि दु:ख की इस घड़ी में मध्य प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है।
पीड़ित परिजनों से मिलकर दी सांत्वना
श्योपुर जिले के सरोदा गांव के निकट सीप नदी में नाव पलटने की घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने को कहा था। जिसके बाद अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रम स्थगित कर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार की रात को ही श्योपुर के लिए रवाना हो गए थे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद श्योपुर के जिला अस्पताल पहुंचे।
https://www.facebook.com/share/r/jN9bSbz5FzdD6SJ2
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिला अस्पताल के शव परीक्षण गृह (पीएम हाउस) पहुंचकर नाव हादसे (Boat Accident) पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ और पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद से पूरे हादसे की जानकारी ली तथा पीड़ित परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
Boat Accident पूरी सरकार पीड़ित परिजनों के साथ
Boat Accident: ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नाव हादसे की घटना पर जताई शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा ह्रदय विदारक है। दु:ख की इस घड़ी में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ ही पूरी सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। उन्होंने नाव हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया।
CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
उल्लेखनीय है कि इस हादसे (Boat Accident) में चार लोग तो किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। इनके शव एसडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे रेस्क्यू करके बरामद कर लिए हैं। एक बालक अभी लापता है। रात होने की वजह से रविवार को उसकी तलाश की जा रही है। मृतकों में परसराम सुमन, उनकी पत्नी परवंता, उनके दो बेटे-आठ वर्षीय रविंद्र व चार वर्षीय भूपेंद्र के अलावा 15 वर्षीय आरती व लाली शामिल हैं। एक लापता बालक की और तलाश की जा रही है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ कलेक्टर लोकोश कुमार जांगिड़, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे।