
MP Global Investors Summit 2025:- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- रियल एस्टेट सेक्टर में डेवलपमेंट के लिए जो भी सुझाव मिलेंगे, केंद्र सरकार उन पर काम करेगी। 2047 तक देश की नगरीय आबादी कुल आबादी का 50% तक हो जाएगी। ऐसे क्षेत्रों में बढ़ती आबादी के हिसाब से सारे मापदंड तय करने पड़ेंगे। शहर के विकास के लिए अर्बन मोबिलिटी का भी अच्छा होना जरूरी है।खट्टर ने पीएम आवास की अगली योजना में राज्य सरकार द्वारा दिए गए 10 लाख आवासीय मकान के प्रस्ताव को मंजूरी देने का आश्वासन भी दिया।
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
अर्बन डेवलपमेंट के लिए अलग समिट करेंगे-सीएम
सीएम बोले- अर्बन डेवलपमेंट के लिए अलग समिट करेंगे भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आज दूसरा और अंतिम दिन है। मुख्य हॉल में अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज विषय पर सेशन चल रहा है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के माध्यम से छोटे शहरों को विकास का मौका मिला है। वहां के लोगों के मन में यह भाव जागा है कि वे भी उद्योगपति बन सकते हैं।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
समापन समारोह में शामिल होंगे शाह
समापन समारोह में आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री शाह समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आएंगे।
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया था।
इसमें अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी समेत देश-विदेश के उद्योगपति शामिल हुए थे।
आज शाम को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन में…
सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ मध्यप्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी
और इन्वेस्टर्स भी मौजूद रहेंगे।
