Electricity price hike India: मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नए साल की शुरुआत महंगी साबित हो सकती है। मप्र पावर जनरेशन कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग के सामने बिजली दरों में 10 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्ताव पर आयोग जल्द ही जन-सुनवाई आयोजित करेगा, जिसमें जनता और हितधारकों की आपत्तियों के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
Electricity price hike India: वित्तीय दबाव और लाइन लॉस
कंपनी ने नियामक आयोग में दायर याचिका में कहा है कि लगातार बढ़ते लाइन लॉस, वित्तीय दबाव और परिचालन खर्च के चलते दरों में संशोधन अब अनिवार्य हो गया है।सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित वृद्धि अधिकतम 10 फीसदी तक हो सकती है, जबकि अंतिम फैसला 15 दिसंबर को जन-सुनवाई के बाद ही होगा।
Read More-CM latest update MP: अब जबलपुर और ग्वालियर होंगे महानगरीय क्षेत्र, सीएम ने दिए संकेत
Electricity price hike India: हाल ही में बढ़ी थीं दरें
पिछले आठ महीने पहले ही बिजली की दरें बढ़ चुकी हैं। अप्रैल 2025 से उपभोक्ता बढ़े हुए टैरिफ का भुगतान कर रहे हैं।पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनियों ने 7.52 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी, लेकिन आयोग ने केवल 3.46 फीसदी की मंजूरी दी थी।इस बदलाव के चलते घरेलू, गैर-घरेलू और कृषि श्रेणियों में दरें थोड़ी बढ़ीं और फिक्स्ड चार्ज भी संशोधित किए गए थे।
Read More-CM Dr. Mohan Yadav gave the gift: खजुराहो में मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने दी बड़ी सौगात..
उपभोक्ताओं की बढ़ी टेंशन
प्रस्ताव सामने आते ही उपभोक्ताओं में चिंता बढ़ गई है। कई लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि नए साल में बिजली बिलों में भारी वृद्धि हो सकती है। जानकारों का कहना है कि दर वृद्धि उपभोक्ताओं के खर्च को सीधे प्रभावित करेगी, इसलिए जन-सुनवाई में जनता की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी।
