MP Election: बड़ा हादसा पोलिंग टीम को ला रही बस में लगी आग,4 EVM जलीं

Spread the love

MP Election: बैतूल में ईवीएम और पोलिंग टीम को लेकर वापस लौट रही बस में अचानक आग लग गई। इसमें 4 EVM जल कर राख हो गई, कर्मचारियों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर कूद गए जिससे उनकी जान बच गई।हादसा साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास हुआ। सूचना मिलते ही दमकल दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

MP Election: बस साईखेड़ा क्षेत्र में मतदान के बाद कर्मचारियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन लेकर बैतूल आ रही थी। इसमें 6 मतदान केंद्रों के कर्मचारी सवार थे। पीठासीन अधिकारी मुन्नलाल ने बताया कि मतदान कर्मियों ने बस की खिड़की से कूदकर जान बचाई। उनके साथ रखा सामान और बैग भी जल गए। छह मतदान दलों के पास बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवी पैट थीं

MP Election:दूसरी बस से बैतूल आई पोलिंग टीम

MP Election: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड को मौके पर भिजवाया गया। टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। वहीं, कर्मचारियों और ईवीएम को लाने के लिए दूसरी बस भेजी गई। और पोलिंग टीम बस में सवार होकर वापस बैतूल आए।

MP Election:बस के गियर बॉक्स से लगी आग

MP Election: जानकारी के मुताबिक बस के गियर बॉक्स में सबसे पहले आग लगी, जो तेजी से फैली। आग देखकर ड्राइवर प्रकाश ने सतर्कता दिखाते हुए पोलिंग कर्मियों को नीचे उतरने का कहा और बस धीमी कर नीचे कूद गया। बस में मुलताई विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूंडर, 277 गेहूंबारसा 1,278 गेहूंबारसा 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल मतदान केंद्र के मतदान कर्मी सवार थे।

MP Election: क्या कहना है अधिकारियों का

MP Election: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया, घटना की रिपोर्ट बनाकर चुनाव आयोग को भेज दी गई है। चुनाव आयोग तय करेगा कि इन पोलिंग बूथों पर रिपोलिंग कराना है या नहीं तो वही कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि मुलताई विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों की कुछ सामग्री जली है। मतदान दल सुरक्षित हैं। एक कर्मचारी को चोट आई है। दो मतदान केंद्र की मशीनें सुरक्षित हैं। चार केंद्रों में से कुछ की मशीनें और वीवी पैट जली हैं। आयोग से निर्देश आने के बाद चार मतदान केंद्रों को लेकर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।यह सामान्य घटना है। इसके पीछे किसी की कोई साजिश नहीं थी, इसलिए किसी को घटना के लिए जिम्मेदारी नहीं माना जा सकता।

Read More: अगर आपके जीवन में हैं रुकावट, तो मौका हैं उसे दूर करने का…

Read More: हार्दिक-रोहित के बिच सुलझा मामला? रोहित ने थपथपाई हार्दिक की पीठ

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 08 सितम्बर 2024! ganesh chaturthi bhog prasad : सातों दिन लगाये ये भोग, बाप्पा हो जायेंगे प्रसन्न ! Today’s Horoscope : आज का राशिफल 07 सितम्बर 2024 ! Lord Ganesha Favourite : ये चीज़े अर्पित करने से बप्पा होते है प्रसन्न ! Ganesh Chaturthi 2024 : इस मुहूर्त में करें मूर्ति की स्थापना !