
MP Dewas Crime: देवास में दिनदहाड़े 3 लाख रुपये की लूट, जांच में जुटीपुलिस
MP Dewas Crime: मध्य प्रदेश के देवास जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात हुई। SBI बैंक की मोती बंगला शाखा से 3 लाख रुपये निकालने के बाद लौट रहे श्याम सरदार सिंह ठाकुर से दो अज्ञात बदमाशों ने पैसे भरा बैग छीन लिया। यह घटना तब घटी जब ठाकुर बैंक से बाहर निकल रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने

MP Dewas Crime: बदमाश एक बाइक पर सवार थे और मौका पाते ही तेजी से बैग छीनकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस बैंक के CCTV फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
जांच में जुटी पुलिस

MP Dewas Crime: पुलिस का कहना है कि लुटेरों की तलाश जारी है और शहर में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। CCTV फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।