रिपोर्टर – यशपाल लोधी
बरेली | रविवार को होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ग्राम खरगौन में शासकीय स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए इस बीच आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से सांसद ने संवाद किया और शासकीय स्कूल की छात्राओं को साइकिल वितरित कर उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी | सांसद श्री चौधरी ने कहां कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में पारदर्शिता के साथ तेजी से काम कर रही है जिससे हर वर्ग के पात्र हितग्राहियों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके | सांसद ने सब्जी बाजार में पहुंचकर सब्जी बेचने वाले को भाजपा सरकार की नीति रीति से अवगत कराकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेताओं अन्नदाताओं किसान बंधुओं ने भाजपा सदस्यता अभियान के तहत भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
