
शव के ऊपर बाइक फेंककर आरोपी फरार
MP Crime: मध्य प्रदेश के सिवनी के छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम सरंडिया गांव में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
श्मशान के पास मिला शव
छपारा थाना पुलिस के मुताबिक सरंडिया निवासी 20 वर्षीय नितेश मर्रापा गुरुवार की शाम को 7 बजे घर से निकला था। और सुबह श्मशान घाट के पास उसका शव पड़ा मिला है.गले में चाकू के निशान है और उसके ऊपर बाइक फेंकी गई है.
Read More- घर घर विराजे गजानन, बाजे गाजे के साथ भक्त लेकर पहुंचे घर
MP Crime: चाकू मारकर की हत्या
गांव के पास मोक्षधाम के पास शुक्रवार की सुबह उसका शव मिला। गले में चाकू के निशान है और उसके ऊपर बाइक फेंकी गई है। घटनास्थल पर एक चाकू भी बरामद किया गया है।बताया जा रहा है कि नितेश कुछ लोगों के साथ शाम को शराब पी रहा था।
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है जिसके बाद ही घटना की असल वजह का पता लगा रही है।
