Contents
मौत के बाद बेटी को कलेजे से चिपकाए रात भर रोई मां
MP Crime Update: शिवपुरी के पिछोर के बामौर कलां थाने में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। प्रेमी की नींद खराब करने की मासूम बच्ची को तालिबानी सजा दी गई.बच्ची को रोने पर पहले तो उसे जमीन पर पटका गया फिर मुंह पर हाथ रखकर उसकी सांसे बंद कर दी गई और ये सब हैवानियत मासूम बच्ची की मां के प्रेमी ने की.
मासूम को मिली तालाबानी सजा
शिवपुरी में एक साल की मासूम की रोने पर हत्या कर दी गई। महिला के प्रेमी ने बच्ची को पहले पैर पकड़कर जमीन पर पटका, फिर मुंह पर हाथ रखकर उसकी सांसें बंद कर दीं। रातभर मां अपनी बेटी के शव को कलेजे से लिपटे रोती रही। वहीं, प्रेमी भी रातभर बच्ची और मां के सामने बैठा रहा। सुबह वह मौके से फरार हुआ तो मां थाने पहुंची।
MP Crime Update: प्रेमी से लगाती रही गुहार
भैयालाल ने गुस्से में बेटी छाया के पैर पकड़े और उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे बेटी के मुंह और सिर से खून बहाने लगा। भैयालाल यहीं नहीं रुका उसने मुंह पर हाथ रखकर उसकी सांसें रोक दी।इस दौरान वह भैयालाल से लगातार बेटी को छोड़ देने की गुहार लगाती रही। रातभर भैयालाल झोपड़ी में ही बैठा रहा था। इस दौरान उसके डर से वह बेटी छाया को अपने कलेजे से चिपकाए रखी। जब सुबह भैयालाल झोपड़ी में उसे छोड़कर गया। तब वह बामौरकला थाना पहुंची।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
पति और तीन बच्चों के साथ आई थी बेगलुरु
बामौरकला थाना के सुलार खुर्द गांव का रहने वाला भैयालाल आदिवासी पिछले एक साल से मजदूरी करने बेंगलुरु गया हुआ था। वह किसी ठेकेदार के यहां सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करने लगा था।इसी दौरान उसकी मुलाकात टीकमगढ़ जिले से मजदूरी करने आई 35 साल की जयंती आदिवासी से हो गई थी। जयंती अपने पति और तीन बच्चों के साथ बेंगलुरु में रह रही थी। मजदूरी के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया। जयंती की शादी 10 साल पहले टीकमगढ़ के रहने वाले परमानद आदिवासी से हुई थी। उसके 9 साल की बेटी दामनी, 8 साल का बेटा देव और 1 साल की छाया थी। जयंती पिछले एक साल से बेंगलुरु में अपने पति परमानंद के साथ रह रही थी।
Read More- CG Cabinet Meeting: साय सरकार की कैबिनेट बैठक, DA पर हो सकता है बड़ा फैसला
MP Crime Update: पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने लगी महिला
भैयालाल जयंती को 20 दिन पहले बेंगलुरु से अपने गांव भगा लाया था। वह अपने प्रेमी के साथ सुलार खुर्द गांव में पत्नी बनकर रहने लगी थी। इधर, एक साल की छाया के रोज रात रोने से भैयालाल परेशान होने लगा था।जयंती के मुताबिक रात 10 बजे सभी खाना खाकर सो गए थे। रात 12 बजे बेटी छाया रोने लगी। बेटी के रोने से भैयालाल की नींद टूट गई।और उस दरिंदे ने मासूम को मार डाला।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बच्ची के शव को झोपड़ी से बरामद कर आरोपी भैयालाल आदिवासी के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया। सूचना मिलने बाद हत्या के आरोपी के पिता भौरा आदिवासी मौके पर पहुंचे और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।