Mp crime: भोपाल पुलिस कस्टडी में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने बहू की शिकायत पर उन्हें ऐशबाग थाने बुलाया था। बुधवार शाम पत्नी और बेटे के साथ वे थाने पहुंचे। यहां उनकी तबीयत बिगड़ गई।
Contents
पुलिस कस्टडी में कर्मचारी की मौत
पुलिस ने बहू की शिकायत पर कर्मचारी को ऐशबाग थाने बुलाया था। पत्नी ने बताया कि पति को घबराहट हो रही थी, यह बात उन्होंने एसआई को भी बताई। एसआई ने अस्पताल जाने की अनुमति नहीं दी। पति के हाथ-पैर अकड़ने लगे। इस पर एसआई ने कहा कि ड्रामा कर रहा है, तुझे लॉकअप में बंद कर डंडे मारूंगा। इसके बाद वे बेसुध होकर गिर पड़े। आनन-फानन में हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Read more- अब भारत में एक राष्ट्र-एक चुनाव, कुछ राज्यों में चुनाव का कैलेंडर बदलेगा
Mp crime: मामले की होगी न्यायिक जांच
डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने घटना की न्यायिक जांच कराने की बात कही है। उन्होंने बताया कि बाग फरहत अफ्जा निवासी मोहम्मद अकरम पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। भारत टॉकीज स्थित दफ्तर में काम करते थे। बुधवार शाम 7 बजे उनकी 19 साल की बहू दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराने ऐशबाग थाने पहुंची थी।
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
परिजनों ने कही थाना घेराव की बात
वही घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने दौरान थाने का घेराव करने की बात की जाने लगी। हालांकि, अधिकारियों की समझाइश के बाद थाने के बाहर किसी तरह का प्रदर्शन नहीं किया गया। एहतियातन थाने के बाहर तीन थानों का पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
Mp crime: पुलिस का मारपीट से इनकार
थाने में लगे CCTV कैमरों के फुटेज चेक करने पर भी पाया कि अकरम और परिजन के साथ किसी तरह की मारपीट और बदसलूकी नहीं की गई है।पत्नी बोली- घर आकर एसआई ने धमकाया था मृतक की पत्नी रुबीना ने बताया कि बहू आए दिन मायके में रहने लगती है। मनाने पर भी नहीं लौटती।