
नवविवाहित जोड़े ने जहर खाकत दे दी जान
MP CRIME: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है.जहां पवजी गेम से शुरु हुई दोस्ती लव मैरिज के बाद पति पत्नी ने जहर खाकर अपने जीवन का अंत कर लिया
Read More: MD ड्रग्स मामले में जुड़ी बड़ी खबर
MP CRIME:दोस्ती,प्यार,शादी और फिर सुसाइड
MP CRIME: ये खोफनाक खबर मध्यप्रदेश के शिवपुरी से है.जहां खनियाधाना थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले चमरौआ गांव नवविवाहित जोड़ने ने सुसाइड कर लिया. पति-पत्नी दोनों ने रात में खाना खाया और कमरे में चले गए. सुबह दोनों की डेडबॉडी कमरे में मिली. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
MP CRIME:सुसाइड से पहले रचाई मेहंदी
सुसाइड से पहले पत्नी ने मेहंदी से अपने पति के हाथ पर अपना नाम अंजली और अपने हाथ पर अपने पति का नाम विनोद लिखा. दोनों ने मात्र 3 माह पहले लव मैरिज की थी. बताया जाता है कि दोनों की दोस्ती पबजी गेम से हुई थी.
Watch this: आखिर क्यों बढ़ रहे हैं दुष्कर्म के मामले ?
MP CRIME:3 माह पहले हुई थी शादी
विनोद जाटव चमरौआ के रहने वाला विनोद जाटव करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली पढ़ाई करने के लिए गया था. इस दौरान उसकी मुलाक़ात पबजी ऑनलाइन गेम के खेलने के दौरान अंजली कुशवाहा से हुई. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने शादी के लिए अपने परिजनों से बात की. विनोद के परिजन पहले शादी को राजी नहीं हुए. बाद में बेटे की जिद के आगे परिजनों को झुकना पड़ा और शादी के लिए राजी हो गए. विनोद बारात लेकर दिल्ली गया था, जहां दोनों की शादी 11 जुलाई को हुई थी.
सुसाइड के कारण का खुलासा नहीं
विवाहित जोड़े ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है. विनोद के परिजनों का कहना है कि विनोद की शादी के लिए परिवार राजी नहीं था. इस शादी को मना भी कर दिया था. लेकिन अंजली द्वारा केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी. विनोद पर पुलिस कार्रवाई के डर से शादी को राजी होना पड़ा. पुलिस को मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला. सुसाइड का कारण अज्ञात है. पुलिस हरेक एंगल से जांच कर रही है.”