
गृह लक्ष्मी ने अपने ही घर में कर दिया खेल
MP Crime News: ऑनलाइन की लत से आपने कई युवा और व्यक्तियों की बरबाद होते देखा होगा लेकिन हम आपको जो खबर बताने जा रहे है वो आपको हैरान कर देगी.
पत्नी को ऑनलाइन गेम की लगी लत
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक पत्नी को ऑनलाइन गेम की लत ने चोरनी बना दिया.विवाहिता ने अपने ही घर में लाखों की चोरी कर ली और लगातार पति और पुलिस को गुमराह करती रही. लेकिन जब इसका खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए.
MP Crime News:चोरी के बाद पति और पुलिस को किया गुमराह
चोरी के बाद पति पत्नी दोनों चोरी की रिपोर्ट लिखाने इंदार थाना पहुंचे. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की और चोरों को तलाश करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग रहा था. पुलिस जब नतीजे पर पहुंची तो उसके भी होश उड़ गए. पुलिस ने जब पति-पत्नी दोनों के मोबाइल चेक किया तो पता लगा के पत्नी के मोबाइल में ऑनलाइन गेमिंग का एक सॉफ्टवेयर अपलोडेड है. उससे पूछताछ की गई और जब पूछताछ सख्त हुई तो मामला खुला कि ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत महिला को लग गई थी. यही वजह रही के उसने पति और पुलिस दोनों को गुमराह करने के लिए चोरी का झूठा नाटक किया और अपने ही घर में चोरी कर ऑनलाइन गेमिंग जुआ खेलती रही.
ऑनलाइन गेम में हार गई थी पैसे
पुलिस ने बताया कि इस इलाके में रहने वाली रमनदीप कौर को ऑनलाइन जुआ खेलने की आदत लग चुकी थी. इसी वजह से उसने अपने घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर अपना चोरी किया हुआ जेवर, नगदी रुपया लवप्रीत सिख नाम के एक युवक को सौंप दिया और जब भी उसे पैसों की जरूरत होती तो वह ऑनलाइन गेमिंग जुआ खेलने के लिए लवप्रीत सिख से रिचार्ज करवा लेती थी.
MP Crime News:आरोपी को गिरफ्तार कर माल किया बरामद
महिला ने ही अपने घर में ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए चोरी की और पति और पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी का नाटक किया . चोरी का माल और पैसे रखने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.