Contents
कलेक्टर के नाम पर फर्जी कॉल कर मांगे रुपये
MP Crime News: मध्यप्रदेश में साइबर ठगों के निशाने पर आम आदमी ही नहीं बल्कि अफसर पर भी है.मामला राजधानी भोपाल से है जहां साइबर ठकों ने कलेक्टर की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रुपये की मांग की.
कलेक्टर की बनाई फर्जी आईडी
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के नाम पर कुछ इसी तरह से जालसाज ग्रामीणों से ठगी कर रहे हैं। ठगों ने कलेक्टर की फोटो की फर्जी आईडी बनाई। ताकि, लोगों को लगे कि वह सही में कलेक्टर ही हैं। इसके बाद ठग संबल योजना की राशि डालने के नाम पर 3 हजार से 10 हजार रुपए तक की मांग कर रहे हैं।
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
संबल योजना की राशि डालने के नाम पर मांगे रुपेय
खास बात ये है कि भोपाल के फंदा जनपद क्षेत्र में ही 2-3 लोगों ने 10 हजार रुपए अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिए। मामला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के पास भी पहुंचा। जिसके बाद क्राइम ब्रांच इसकी जांच में जुट गई है। जनपद के एक कर्मचारी ने बताया कि हितग्राहियों को कॉल के अलावा मैसेज भी किए जा रहे हैं। मैसेज में कलेक्टर की फोटो लगी है। इसलिए लोगों ने ठग को सही में कलेक्टर मानकर रुपए भेज दिए। फंदा के अलावा बैरसिया जनपद क्षेत्र में भी फर्जी कॉल पहुंचे हैं। करीब 15 से 20 लोगों से ठगी की जा चुकी हैं।
Read More- MP SCHOOL: रीवा अंधकार में बच्चों का भविष्य
MP Crime News: ऐसे हुआ खुलासा
कलेक्टर की फोटो लगी फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगने के मामले का खुलासा जब हुआ तो जनपद स्तर पर ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को मैसेज किए गए हैं। जिसमें लिखा है- ‘सभी सचिव एवं जीआरएस मेरे भेजे गए इन नंबरों को देख लें, यह फर्जी आईडी से संबल योजना की राशि डालने के लिए फोन करता है। कृपया कोई भी इस पर ध्यान न दें। तत्काल रिपोर्ट करने को कहें या पास के थाने में रिपोर्ट करें। किसी भी परिस्थिति में कोई राशि न डालें। यह कलेक्टर के नाम से फर्जी फोन करता है।’
MP Crime News: कलेक्टर ने लोगों से की अपील
कलेक्टर ने कहा- तुरंत करें इसकी शिकायत कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि यह फर्जी आईडी है। कोई भी मेरे नाम से रुपयों की मांग करता है तो तत्काल शिकायत करें। रुपए कतई न दें। पात्र हितग्राहियों को संबल समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कोई अन्य भी राशि की मांग करता है तो तुरंत शिकायत करें।