Reporter- Yuvraj Lodhi
mp crime news: म.प्र. राज्य वन विकास निगम, बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी के परियोजना परिक्षेत्र बेहरई अंतर्गत दिनांक 19.11.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर संभागीय प्रबंधक भारती ठाकरे के निर्देशनानुसार सर्च वारंट जारी कर, परियोजना परिक्षेत्र बेहरई अंतर्गत उपसंभागीय प्रबंधक अनिल कुमार क्षत्रिय के मार्गदर्शन में ग्राम लालपुर तहसील बरघाट, जिला सिवनी निवासी हफीज खान पिता पीर खान उम्र 68 वर्ष के घर की तालाशी के दौरान अवैध सागौन के 10 नग लट्ठा 1.165 घन.मी एवं 07 नग सागौन चिरान 0.143 घन.मी. कुल 1.308 घ.मी. पाई गई जिसे जप्त की गई। भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत हफीज खान पिता पीर खान, उम्र 68 वर्ष ग्राम लालपुर तहसील बरघाट, जिला सिवनी के विरूद्ध वन अपराध पंजीबद्ध कर, जप्ती की कार्यवाही की गई।
सराहनीय कार्य
जप्ती की कार्यवाही में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी बेहरई रवि गेडामें, परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी कान्हीवाड़ा दीपक डहेरिया, परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी प्रफुल्ल मेश्राम, वन परिक्षेत्र अधिकारी बरघाट पीयूष गौतम, के साथ क्षेत्रीय अमला स.प.क्षे पी.एल. मसराम, देवेन्द्र ग्रामोत्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, रज्जन उरकड़े, परिक्षेत्र सहायक कुंवर सिंह भलावी, कार्यवाहक वनपाल गायत्री उईके, शशि उईके, वनरक्षक विनियेन्द्र मर्सकोले, प्रदीप बघेल, अरविंद सर्राठी, पवन मर्सकोले एवं पुलिस बल रंजीत पटले, आभास नागेश्वर, स्थाई कर्मी एवं सुरक्षा श्रमिकों का सराहनीय योगदान रहा।