Contents
डेढ़ किमी अर्ध नग्न हालात में भागी महिला
MP Crime News: उज्जैन में शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां ताजपुर क्षेत्र में एक आदिवासी महिला के साथ दो लोगो ने गैंग रेप कर डाला। बदमाशों के चुंगल से छूटकर पीड़िता करीब डेढ़ किमी तक अर्ध नग्न हालात में भागी.हालांकि घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्त कर लिया है.
Read More- Jammu-Kashmir: PM के दौरे से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
MP Crime News: काम की तलाश में आई थी महिला
MP Crime News: जबलपुर स्थित डिंडोरी निवासी बेहद गरीब परिवार की महिला पति के साथ काम की तलाश में बुधवार शाम उज्जैन पहुची थी। दोनों ने काम तलाशते हुए इंदिरा नगर चौराहे पर पहुंच गए। यहां बाइक सवार रवि यादव उन्हें काम दिलाने का झांसा देकर अपनी बाइक से शहर से क़रीब 14 km दूर ताजपुर स्थित ग्राम पिपलिया बिछिया पर खेत मे बने मकान पर ले गया। यहां रवि ने महिला को झोपड़ी की सफाई करने का कहा और उसके पति को किराना सामान दिलाने के बहाने ले गया। दोनों के जाते ही गांव में ही रहने वाला रवि का साथी इमरान उर्फ इम्मा पिता भूरे खा महिला के पास पहुचा और महिला से दुष्कर्म कर दिया। कुछ देर बाद रवि भी महिला के पति को गांव से कुछ दूर छोड़कर खेत पहुंचा और उसने महिला के साथ दुष्कर्म कर डाला।
Read More- NEET Paper Leak 2024: तेजस्वी यादव के PS से पूछताछ करेगी EOU
MP Crime News: डेढ़ किमी अर्ध नग्न हालात में भागी
दुषकर्म के दौरान पीड़िता किसी तरह उनके चुंगल से छूटकर अर्धनग्न हालात में अपनी जान बचाकर भागी। करीब डेढ़ किमी दूर खदान में काम कर रहे मजदूरों के पास पहुंच पीड़िता की हालत देख मजदूर माजरा समझ गए। उन्होंने उसे कंबल उड़ाकर पंवासा थाने को काल कर दिया।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविंद्र कटारे महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को घटना स्थल ले गए।
MP Crime News: भागते समय आरोपियों की टूटी टांग
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पीड़िता की बात की तो उसकी भाषा समझ नही आई तो उसी इलाके के एक एएसआई को बुलाकर महिला से पूरी घटना की जानकारी लेकर उसके पति को खोजा। करीब 19 लोगो को पुलिस ने देर रात उठाया जिसके बाद आरोपी इमरान और रवि की आरोपित के रूप में पहचान हुई। पुलिस उन्हें पकड़ने गयी तो दोनों ने श्री सिंथेटिक के पास जंगलो में भागने की कोशिश की इस दौरान गिरने से उनके पैर फेक्चर हो गए।