Contents
रीवा में पिता ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड
MP CRIME: मध्यप्रदेश में कर्ज ने एक बार फिर तीन लोगों की जिंदगी छीन ली.घटना रीवा की है जहां कर्ज से परेशान पिता ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली.
MP CRIME: बच्चों के साथ पिता ने किया सुसाइड
रीवा के पैरा छिवलहिया गांव में दिल दहला देने वाली एक घटना समाने आई है. यहां पर रहने वाले एक पिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल करना शुरू कर दी है और SDRF की टीम को बुलाया गया. कई घंटे तक चले सर्चिंग अभियान के बाद रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को बच्चे का शव नदी से बरामद कर लिया है. जबकि पिता और मासूम बच्ची की तलाश अभी भी की जा रही है.
MP CRIME: समूह से ले रखा था कर्ज
सुनील के पिता रामनिहोर माझी ने पुलिस को बताया कि ‘उसके बेटे सुनील ने परिवार और रिश्तेदार के साथ मिलकर एक समूह बनाया था. उसी समूह से उसने लोन लिया था, जिसका कर्ज बकाया था. इसके अलावा सुनील ने इसी वर्ष मार्च महीने में किस्त पर एक पिकअप वाहन भी खरीदा था. सुनील गुरुवार की दोपहर अपनी 5 वर्षीय बेटी और 4 वर्षीय बेटे के साथ बाइक में सवार होकर घर से यह कहकर निकला था की, वह बच्चों के लिए स्कूल का ड्रेस खरीदने त्योंथर बजार जा रहा है. उसके बाद से तीनों अचानक लापता हो गए.’
MP CRIME: बच्चों के साथ बाजार गया था पिता
राम निहोर मांझी ने गुरुवार की शाम पुलिस को सूचना दी कि ‘उनका 31 वर्षीय बेटा सुनील मांझी अपनी 5 वर्षीय बेटी पुष्पा और 4 वर्षीय बेटे पुष्पराज के साथ बाइक में सवार होकर गुरवार की दोपहर बच्चों को स्कूल का ड्रेस दिलाने के लिए त्योंथर बाजार जा रहा है. देर शाम हो जाने तक जब वह बच्चों के साथ वापस घर नहीं लौटा तो पिता ने फोन किया. इसके बाद कई बार संपर्क करने के बाद भी फोन नहीं उठा.
टमस नदी के पुल पर मिली बाइक
परिवार के एक अन्य सदस्य ने एक बार फिर सुनील माझी के नंबर पर फोन किया, तो किसी अन्य व्यक्ती द्वारा सुनील का फोन उठाया गया. उसने बताया की टमस नदी पर बने राजापुर पुल के ऊपर एक बाइक खड़ी है और उसी में मोबाइल रखा है. जबकि आसपास कोई व्यक्ती नहीं है. इतना सुनकर सुनील के परिजनों के होश उड़ गए. परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने बेटे के साथ ही दोनों मासूमों की काफी खोजबीन की. जब वह नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की. पुलिस की टीम ने मौके पर SDRF की टीम को बुलाया और टमस नदी पर सर्च अभियान चलाया. देर रात तक चले सर्च अभियान में लापता हुए परिवार के सदस्यों का कोइ सुराग नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह एक बार फिर सर्चिंग अभियान चलाया गया. रेस्क्यू टीम ने 4 वर्षीय मासूम बच्चे पुष्पराज माझी का शव घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर टमस नदी यूपी से बरामद किया है. जबकि पिता सुनील माझी और बेटी पुष्पा की तालाश अभी की जा रही है.