
कर दिया इतना बड़ा गुनाह
MP CRIME: मध्यप्रदेश के बुदनी के शाहगंज पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए, आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी कोई और नहीं बल्कि युवक का दोस्त ही निकला जिसने पैसे के लिए अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया.
दोस्त ही निकला कातिल
बुदनी के सिलगौना में खेत पर एक युवक का शव पड़ा मिला था, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया गया जिसमे परिजन ने बताया कि अनिकेत चौहान उम्र 22 साल सिलगैना से अपने खेत की धान देखने आया था। ओर उसका मोबाईल बंद बता रहा था, तो उसे देखने के लिए पर गये, तो रोड पर अनिकेत की मोटर सायकिल खडी थी, रोड किनारे मुझे खून लगा निशान दिखा तो मै मेड पकडकर अन्दर खेत में गया। तो देखा कि लडका अनिकेत चौहान चौहान का खेत पर शव पड़ा था.
MP CRIME: रुपये देखकर दोस्त की नियत हुई खराब
पुलिस ने जब आरोपी की तलाश की, ओर तकनीकी सहायता से आरोपी राजकुमार चौहान उम्र ग्राम मछवाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक डोबी के एटीएम से मृतक अनिकेत चौहान ने लगभग एक लाख रुपये मेरे सामने निकाले थे। इतने रुपये देख कर मेरी नियत खराब हो गई और रुपयो का लालच आ जाने से मैने अनिकेत को मौका मिलते ही सुनसान जगह देखकर अपने पास में रखे धारदार हथियार से ताबडतोड बेरहमी से वार करते हुए हत्या कर दी।
MP CRIME: आरोपी से 99000 रु और हथियार बरामद
आरोपी राजकुमार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार, कपडे एवं 99000/- रुपयों को उसके घर से पुलिस ने जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया।